scriptअब मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, 10 दिन शेष | Patrika News
जयपुर

अब मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, 10 दिन शेष

जीत-हार के चर्चे चल रहे हैं। सट्टा बाजार गर्म है। कयासों का दौर जारी है।

जयपुरMay 23, 2024 / 10:47 am

rajesh dixit

-निर्वाचन विभाग ने की तैयारियां तेज
-लोकसभा आम चुनाव-2024

जयपुर। देश में पांच चरण के चुनाव पूरे हो गए हैं। सात चरणों में चुनाव होंगे। यह सातवां व अंतिम चरण एक जून को पूरा होगा। इसके बाद चार जून को मतगणना होगी। मतगणना की तैयारी के लिए राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर निरीक्षण किया जा चुका है। मतगणना की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब केवल दस दिन बचे हैं। हालांकि राजस्थान के कई नेता अभी दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में गए हुए हैं। जीत-हार के चर्चे चल रहे हैं। सट्टा बाजार गर्म है। कयासों का दौर जारी है। राजस्थान में पहले व दूसरे चरण में मतदान हुआ था। तभी से इवीएम मशीनें मतगणना स्थल पर रखी है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी की हुई है। प्रदेशभर में मतगणना के कार्य से जुड़े कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है। मतदान कार्य से जुड़े कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 2 जून से पूर्व कराए जाएगा।
एक नजर में जानें मतगणना की तैयारियां
04 जून को होगी मतगणना
27 मतगणना केंद्रों पर राज्य में मतगणना
2,713 टेबल लगेंगी मतगणना के लिए
4,033 राउंड में होगी मतों की गिनती
140 एआरओ को प्रशिक्षण प्रदान किया
25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होगी मतगणना

Hindi News/ Jaipur / अब मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, 10 दिन शेष

ट्रेंडिंग वीडियो