scriptहाईवे पर टैंकरों से तेल चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, 20 हजार लीटर तेल से भरा टैंकर बरामद | Oil theft by breaking seal of tankers : 20 thousand liters oil seized | Patrika News

हाईवे पर टैंकरों से तेल चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, 20 हजार लीटर तेल से भरा टैंकर बरामद

locationजयपुरPublished: Dec 31, 2019 12:31:28 am

Submitted by:

abdul bari

( Oil Theft Gang in Rajasthan ) ऑपरेशन हाईवे के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ( jaipur police ) ने बडी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर टैंकरों की सील तोड़कर तेल चोरी करने वाले गिरोह ( Oil Theft Gang Arrested ) का पर्दाफाश कर 20 हजार लीटर इंडियन ऑयल तेल से भरा टैंकर और 2 ड्रम एवं खरीद फरोख्त की रकम 31 हजार 500 रुपए बरामद की है।

Oil theft by breaking seal of tankers : 20 thousand liters oil seized

Oil theft by breaking seal of tankers : 20 thousand liters oil seized

जयपुर
ऑपरेशन हाईवे के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ( jaipur police ) ने बडी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर टैंकरों की सील तोड़कर तेल चोरी करने वाले गिरोह ( oil theft Gang Arrested ) का पर्दाफाश कर 20 हजार लीटर इंडियन ऑयल तेल से भरा टैंकर और 2 ड्रम एवं खरीद फरोख्त की रकम 31 हजार 500 रुपए बरामद की है। साथ ही स्पेशल टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरतार आरोपी दो ट्रक ड्राईवर रामसिंह पुत्र चौथमल जाट (35) निवासी मुरलीपुरा जयपुर व गणेश बुनकर पुत्र कालूराम बुनकर (19) निवासी रेनवाल मांजी थाना फागी तथा दो होटल मालिक अनिल कुमार उर्फ सोनू पुत्र पुरूषोतम सिन्धी (22) निवासी सोमलपुरा थाना रामगंज अजमेर व शाबुदीन पुत्र माधो (28) निवासी इस्लामनगर थाना रामगंज अजमेर है।
18वीं बड़ी कार्रवाई ( Oil Theft Gang in Rajasthan )

मोहित ट्रांसपोर्ट कपनी का इंडियन ऑयल का ट्रक ऑयल लेकर इण्डियन ऑयल डिप्पो फागी से लोको सेड रेल्वे हसनपुरा जयपुर जा रहा था। टीम ने फागी थाना इलाके के हरसुलिया के पास र्हाइवे पर टैंकरो की सील तोडकर तेल चोरी करते हुए चारों को गिरफ्तार किया है। संगठित अपराधों पर रोकथाम के लिए एएसपी मुयालय ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में स्पेशल टीम बनाई जिसका प्रभारी हेमराज मीणा, कांस्टेबल मदनलाल यादव व विकास चौधरी की टीम गठित की गई थी। ऑपरेशन हाईवें के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस की संगठित अपराधों के विरूद्ध यह 18वीं बड़ी कार्रवाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो