scriptशाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा राज्य मंत्री ने किया इस नई सुविधा का शुभारम्भ, छात्राओं के लिए होगा फायदेमंद | Online application on Shala Darpan portal : Gargi Award application | Patrika News
जयपुर

शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा राज्य मंत्री ने किया इस नई सुविधा का शुभारम्भ, छात्राओं के लिए होगा फायदेमंद

शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ( MINISTER GOVIND SINGH DOTASRA ) ने सोमवार को शाला दर्पण पोर्टल ( Shala Darpan Portal ) पर विशेष मोड्यूल ‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन’ का शुभारम्भ किया। इसके जरिए अब प्रदेश की बालिकाएं गार्गी ( GARGI AWARD ) और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भर सकेंगी।

जयपुरJan 06, 2020 / 07:07 pm

abdul bari

जयपुर

शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ( MINISTER Govind Singh Dotasra ) ने सोमवार को शाला दर्पण पोर्टल ( Shala Darpan Portal ) पर विशेष मोड्यूल ‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन’ का शुभारम्भ किया। इसके जरिए अब प्रदेश की बालिकाएं गार्गी ( gargi award ) और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भर सकेंगी।
पुरस्कार स्वरूप 56.79 करोड़ रूपये राशि प्रदान की जाएगी ( RAJASTHAN education department )

डोटासरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयेाजित माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2019-20 के अंतर्गत 1 लाख 45 हजार 973 बालिकाओं को इस बार गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप 56.79 करोड़ रूपये राशि प्रदान की जाएगी।डोटासरा ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर एनआईसी के सहयेाग से विशेष मोड्यूल ‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन’ बनाया गया है।
उन्होनें बताया कि पुरस्कार के तहत कक्षा 10 वीं की 80 हजार 996 तथा कक्षा 12 वीं की 64 हजार 977 बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कारों की राशि सीधे बालिकाओं के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जाएगी। कक्षा 10 वीं की जिन बालिकाओं को सत्र 2018-19 में प्रथम किश्त का भुगतान चैक द्वारा किया गया था उन्हें इस वर्ष 2019-20 की द्वितीय किश्त का भुगताना पूर्व की भांति चैक से ही किया जाएगा।

Home / Jaipur / शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा राज्य मंत्री ने किया इस नई सुविधा का शुभारम्भ, छात्राओं के लिए होगा फायदेमंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो