scriptCorona Virus: ‘कोविड-19: बायोटेक्नोलॉजी अ वे फॉरवर्ड’ में कोरोना पर मंथन | Online Conference on Corona VIrus at jaipur | Patrika News
जयपुर

Corona Virus: ‘कोविड-19: बायोटेक्नोलॉजी अ वे फॉरवर्ड’ में कोरोना पर मंथन

ऑनलाइन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन 30 अप्रैल को

जयपुरApr 28, 2020 / 07:27 pm

SAVITA VYAS

जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के बायोसाइंसेज विभाग, स्कूल ऑफ़ बेसिक साईन्स, फ़ैकल्टी ऑफ़ साइयन्स की ओर से 30 अप्रैल को ‘कोविड-19: बायोटेक्नोलॉजी अ वे फॉरवर्ड’ अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जाएगा। कॉन्फ्रेन्स शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी और इसका कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। इस वेबिनार में देश विदेश के जाने माने चिकित्सक एवं वैज्ञानिक कोविड-19 महामारी की रोगजनकता, इसके लक्षण, उसके रोकथाम और संभावित उपचारों पर अपने विचार साझा करेंगे। कॉन्फ्रेेन्स के मुख्य वक्ताओं में अमेरिका के पेथोलॉजी प्रोफेसर डॉक्टर नोलमैन रिशल तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के प्रोफ़ेसर डॉक्टर अमित कुमार डिंडा रहेंगे। कॉन्फ्रेेन्स का उद्देश्य कोविड-19 की रोकथाम और इलाज में बायोटेक्नॉलोजी की उपयोगिता को समझना है। इस कॉन्फ्रेेन्स से शोधार्थियों को कोविड-19 जैसी महामारी की रोकथाम में कारगर साबित होने वाली दवाइयों एवं टीकों को बनाने में वाली आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आधुनिक एवं आयुर्वेदिक दवाइयों के सम्मिश्रण से किस प्रकार इस महामारी की रोकथाम की जा सकती है, उस पर भी विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य भविष्य के छात्रों और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने और देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक सामान्य जागरूकता उत्पन्न करना है।
इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेेन्स में शामिल होने के लिए https://forms.gle/kw853JTpQWgQGHxR7 पर पंजीकरण किया जा सकता है।

Home / Jaipur / Corona Virus: ‘कोविड-19: बायोटेक्नोलॉजी अ वे फॉरवर्ड’ में कोरोना पर मंथन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो