scriptRajasthan Budget 2019 : सरकार लूट रही वाहवाही तो विपक्ष ने बजट को बताया नयी बोतल में पुरानी शराब | Opposition frustrated Gehlot government on Rajasthan Budget 2019 | Patrika News

Rajasthan Budget 2019 : सरकार लूट रही वाहवाही तो विपक्ष ने बजट को बताया नयी बोतल में पुरानी शराब

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2019 03:39:11 pm

Submitted by:

neha soni

Rajasthan Budget 2019 : बजट पर विपक्ष ने साधा गहलोत सरकार पर जमकर निशाना

Opposition frustrated Gehlot government on Rajasthan Budget 2019

Rajasthan Budget 2019 : सरकार लूट रही वाहवाही तो विपक्ष ने बजट को बताया नयी बोतल में पुरानी शराब

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में वर्तमान सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। बजट में विभिन्न वर्गों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। गहलोत सरकार ने किसान, उद्योग, शिक्षा, परिवहन, रोजगार और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया वहीं गहलोत सरकार पर बजट को लेकर विपक्ष ने भी जमकर निशाना शसाधा है।
READ MORE : Rajasthan budget 2019: राजस्थान में नए जिले बनने की आस फिर रह गई अधूरी

Opposition frustrated Gehlot government on Rajasthan Budget 2019
नई बोतल में पुरानी शराब
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी में युवाओं के सपनो के लिए बजट को निराशाजन बताया है। साथ ही देवनानी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा गया है।
बजट की घोषणाओं में अजमेर संभाग को पूरी तरह से खाली बताया है। देवनानी ने महिलाओं, आगनबाड़ी, चिकित्सा और युवाओं के लिए बजट को निराशजनक बताया। उन्होंने बजट को नई बोतल में पुरानी शराब बताया है।
READ MORE : Rajasthan budget 2019-20 Announcements: एक खबर- फ़टाफ़ट अंदाज़, जाने राजस्थान का पूरा बजट

Opposition frustrated Gehlot government on Rajasthan Budget 2019
केंद्र का कॉपी पेस्ट
भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने बजट के बारे प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इस बजट ने राजस्थान की जनता को निराश किया है। सरकार पर निशाना साधते हुए पूनिया बोले यह बजट केंद्र के बजट का कॉपी पेस्ट है। बजट में बेरोजगारी, युवाओं के बारे में कुछनहीं नहीं पेश किया गया।
पूनिया ने सीएम के गृहजिले को लेकर कहा की बजट में जोधपुर का जिक्र तो कई बार हुआ लेकिन कई ऐसे जिले है जिन्हे बजट में शामिल तक नहीं किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो