scriptग्रामीण इलाकों में बाघ के मूवमेंट से दहशत | Panic due to tiger movement in rural areas | Patrika News
जयपुर

ग्रामीण इलाकों में बाघ के मूवमेंट से दहशत

बाघ और इंसान में बनी टकराव की स्थिति

जयपुरJan 07, 2020 / 11:08 am

HIMANSHU SHARMA

The panic of the villagers increased due to the roar of the tiger and so far the forest staff has not got any clue…

बाघ की दहाड़ से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत और अब तक वन अमला को नहीं मिला कोई सुराग …



जयपुर
सवाई माधोपुर के ग्रामीण इलाकों में गत करीब एक सप्ताह से बाघों का मूवमेंट ग्रमाीण इलाकों में बना हुआ हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य की खंडार रेंज के बाणपुर क्षेत्र में लगातार बाघ का मूवमेंट देखने को मिल रहा हैं। शनिवार की शाम को तो बाघ बाणपुर गांव की आबादी में स्थित राजकीय स्कूल व तलाई के पास वाले खेतों में देखा गया। जो वहां पर आकर दहाड़ने लगा। जिसके बाद ग्रमाीणों ने एकत्रित होकर उसे भगाया। वहीं अब ग्रामीण एक साथ इकठ्ठा होकर गांवों में पहरा दे रहे हैं। इसके बाद रविवार और फिर सोमवार को फिर से ट्रेप कैमरे में बाघ का मूवमेंट कैद हुआ हैं। ऐसे में एक बार फिर बाघ और इंसान के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई हैं। वहीं वन विभाग का कहना है कि बाघ टी 54 और टी 66 सहित तीन बाघों को मूवमेंट लगातार ग्रामीण इलाके में देखा जा रहा हैं। जो कई बार यहां लगे ट्रेप कैमरे में कैद हो बाणपुर क्षेत्र से खंडार की तरफ मूवमेंट करते हुए देखे जा चुके हैं। ऐसे में वन विभाग और ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई हैं। बाघ की दहशत से स्थानीय लोगों ने रात को खेतों में जाना बंद कर दिया हैं। वहीं ग्रामीण रात में घर के बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। जिससे काफी दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि इंसान और बाघ में टकराव की स्थिति पैदा नहीं हो इसके लिए विभाग पूरे प्रयास कर रहा है। इलाके में करीब 20 ट्रेप कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है। वहीं वन विभाग के कर्मचारी लगातार इलाके में नजर बनाए हुए हैं। वन विभाग के कर्मचारी लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और फिर से उसे जंगल क्षेत्र में ले जाया जा सके इसको लेकर प्रयास कर रहे हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो