scriptPatrika Bulletin 28 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika-bulletin-todays-programme-employment-and-useful-latest-news | Patrika News
जयपुर

Patrika Bulletin 28 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 28 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुरMay 28, 2022 / 08:53 am

Nakul Devarshi

patrika-bulletin-todays-programme-employment-and-useful-latest-news-

आज का सुविचार

हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए

 

आज क्या खास
– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के मध्य प्रदेश प्रवास का आज दूसरा दिन, शिवराज सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व शुभारंभ
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गुजरात दौरा, सुबह 10:30 बजे राजकोट में एक नवनिर्मित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित सार्वजनिक समारोह में होंगे शामिल- करेंगे संबोधित
– प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे गुजरात के गांधीनगर में ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर आयोजित सेमीनार में विभिन्न सहकारी संस्थाओं के नेताओं को करेंगे संबोधित
– राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का आज उदयपुर दौरा, उदयपुर जेल करेंगी विजिट और स्वाधार गृह का भी करेंगी निरीक्षण
– शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला आज उदयपुर दौरे पर, जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
– केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा आज, द्वारकाधीश मंदिर के करेंगे दर्शन, पुलिस अकादमी में प्रशिक्षुओं से करेंगे संवाद
– जमीयत उलेमा-ए-हिंद का दो दिवसीय इजलास देवबंद के ईदगाह मैदान में आज से होगा शुरू, देश भर से पहुंचे प्रमुख उलेमा करेंगे शिरकत, धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद, कॉमन सिविल कोड और मुल्क के वर्तमान हालात को लेकर करेंगे चर्चा
– राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह आज भुवनेश्वर में, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रेलकर्मियों को करेंगे सम्मानित
– गोवा का तीन दिवसीय पहला स्वतंत्रता और प्रकाश महोत्सव पणजी में होगा शुरू
– ONGC जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (जेईए), जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जेएसए), जूनियर असिस्टेंट (जेए) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आज लास्ट डेट, उम्मीदवार कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
– ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे 2022’ आज, महिलाओं को माहवारी के दौरान साफ-सफाई के महत्‍व को समझाना है मकसद
– वीर सावरकर जयंती आज
– राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत आज जयपुर की गलताजी स्थित बावड़ी में श्रमदान आज
– पूर्वी राजस्थान के 3 और पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में आज मेघ गर्जन, वज्रपात और धूल भरी आंधी चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी
– पुरुष हॉकी एशिया कप के दूसरा दौर (सुपर 4) में भारत और जापान के बीच जकार्ता में शाम 5 बजे मुकाबला

 

खबरें आपके काम की
– राजस्थान में कोरोना के मामले यकायक दुगुने हुए, 113 नए संक्रमित मिले, दौसा में एक की मौत, सर्वाधिक केस 62 जयपुर में मिले, एक्टिव केस
– राजस्थान में जलजीवन मिशन के तहत इस साल 15 हजार गांवों में 32 लाख 64 हजार कनेक्शन दिए जाएंगे
– अडानी समूह इंडोनेशिया से कोयला खरीद कर राजस्थान तक पहुंचाएगा, उपभोक्ताओं पर 35 पैसे प्रति यूनिट का बढ़ेगा भार
– राजस्थान उच्च न्यायालय में गर्मी की छुट्टियां शुरू, 30 मई से 26 जून तक का अवकाश, आज शनिवार 28 मई से ही शुरू
– राजस्थान के 131 आइपीएस समेत 170 पुलिस अफसरों व कार्मिकों का डीजीपी ***** के लिए चयन
– हज के लिए उड़ाने 4 जून से शुरू होंगी, 48 घंटे पहले की आरटीपीसआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
– जयपुर जिले की साखुन (दूद) व देहलाला ( कोटखावदा) ग्राम पंचायतें उप तहसील घोषित
– रेलवे ने 31 ट्रेनों में 57 अतिरिक्त कोच जोड़े, कई ट्रेनों में इकोनॉमी कोच भी जोड़े
– राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर जिला परिषद के वार्ड 22 से पराजित कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता घोषित करने चाकसू कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई
– राजस्थान हाईकोर्ट का बाल सम्प्रेषण गृहों के खाली पद भरने का राज्य सरकार को आदेश
– सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की उच्च न्य्यालयों के 6 जजों के तबादले की सिफारिश
– केंद्र सरकार को छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा, जीएसटी देरी से दाखिल करने पर अब नहीं लगेगी लेट फीस
– आरबीआइ का कंपनियों को क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की तारीख बदलने की सुविधा उपभोक्ताओं को 1 जुलाई तक देने का आदेश
– भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री के उपन्यास “रेत समाधि” को बुकर पुरस्कार, किसी हिंदी उपन्यास को पहली बार मिला बुकर
– चीन से मुकाबले के लिए भारत समेत 12 देशओं को घातक हथियार निर्यात करेगा जापान
– उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध के अमरीकी प्रस्ताव पर रूस व चीन ने किया वीटो
– फेसबुक की नई प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से लागू होगी
– राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल जयपुर के एएएमएस स्टेडियम से रवाना करेंगे ग्रामीण ओलंपिक खेलों की मशाल
– राजस्थान की आइपीएल के फाइनल में धमाकेदार एंट्री, जोस बटलर के नाबाद तूफानी शतक, बेंगलूरु को करारी मात, अब रविवार को गुजरात से खिलाबी भिड़ंत

– मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित, केरल तट पर नहीं आया मानसून, अब अगले दो-तीन दिन में केरल पहुंचने की संभावना, देश में मानसून की शुरुआती रफ्तार रहेगी धीमी, राजस्थान में भी पांच दिन लेट होगा मानसून, 20 जून तक एंट्री संभव

– राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने पटवार भर्ती परीक्षा- 2021 5610 पद का अंतिम परिणाम जारी
– शिक्षा विभाग ने 127 शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापन की सूची जारी की, दो माह पहले ये सबी प्रिंसीपल से पदोन्नत होकर शिक्षा अधिकारी बने थे
– 28-29 मई को होने वाली सहायक कृषिअधिकारी और कैमिस्ट संवीक्षा परीक्षा के अभ्यर्थी रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे
– राजस्थान हाईकोर्ट में एलडीसी भर्ती का कंप्यूयर टेस्ट 5 जुलाई को होगा
– असम रायफल्स में राजस्थान समेत अन्य राज्यों के ग्रुप बी व सी के 1380 पदों के लिए भर्ती निकाली, ऑनलाइन आवेदन 6 जून से 20 जुलाई की रात 11.59 बजे तक

Home / Jaipur / Patrika Bulletin 28 May : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो