scriptदेश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के इस शहर में, एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार | Petrol Price in Rajasthan, Check petrol price today | Patrika News
जयपुर

देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के इस शहर में, एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार

नए साल में पेट्रोल और डीजल के दाम देश में नया रेकॉर्ड बना रहे हैं। साल 2021 के पहले माह में ही सातवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

जयपुरJan 22, 2021 / 11:23 am

santosh

Check petrol price today

9 दिन में डीजल 4.57 रुपए हुआ महंगा, बढ़ते रेट ने बढ़ाई चिंता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। नए साल में पेट्रोल और डीजल के दाम देश में नया रेकॉर्ड बना रहे हैं। साल 2021 के पहले माह में ही सातवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। क्रूड ऑयल के दामों पर ब्रेक के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से लोगों के घर के बजट गड़बड़ा रहे हैं। आज जयपुर में पेट्रोल के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में भी 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

कमोबेश पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के भावों इसी तरह की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम आज जयपुर में बढ़कर 92 रुपए 96 पैसे प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं। वहीं राजधानी जयपुर में डीजल के दाम बढ़कर 85 रुपए 01 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद नए साल में अब तक पेट्रोल के दाम एक रुपए 87 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम एक रुपए 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। इस तरह पेट्रोल और डीजल के दाम का भारत में ये रेकॉर्ड स्तर है।

पिछले एक सप्ताह से स्थिर हैं कच्चे तेल के दाम
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल के दामों में वृद्धि को माना जा रहा है। लेकिन पिछले करीब 10 दिनों में कच्चे तेल के दामों में नरमी ही देखी गई है। फिलहाल आज सुबह सात बजे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट के भाव 55.77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि 13 जनवरी को ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव 57.30 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किए गए थे। इसी तरह अमरीकी कच्चे तेल डब्ल्यूटीआई के भाव फिलहाल 52.74 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 13 जनवरी को सुबह आठ बजे अमरीकी कच्चे तेल के भाव 53.83 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज किए गए थे। इस तरह पिछले 10 दिनों में दोनों कच्चे तेल के दामों में करीब 1 से 2 प्रतिशत की नरमी दर्ज की गई है। पिछले एक सप्ताह से इन दोनों के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है।

पेट्रोल-डीजल के दामों का नया रेकॉर्ड
गौरतलब है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश में सबसे पेट्रोल और डीजल के भाव सबसे अधिक बने हुए हैं। श्रीगंगानगर में पेट्रोल के भाव 97 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर हैं तो डीजल के भाव अब 89 रुपए18 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं। देश के किसी हिस्से में पेट्रोल और डीजल के भाव इतने अधिक नहीं हैं। राजस्थान के इस जिले में एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल के भाव अब 100 का आंकड़ा पार करते हुए 100 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं।

महानगरों में यह है स्थिति
शहर- पेट्रोल – डीजल
मुंबई – 92.04 – 82.40
दिल्ली – 85.45 – 75.63
कोलकाता – 86.87 – 79.23
चैन्नई – 88.07 – 80.90
भोपाल – 93.32 – 83.57

(पेट्रोल-डीजल के दाम रुपए प्रति लीटर में)

Home / Jaipur / देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के इस शहर में, एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो