scriptकाम के बंटवारे को लेकर टैंकर ठेकेदार भिड़े | phed rajasthan, phed jaipur | Patrika News
जयपुर

काम के बंटवारे को लेकर टैंकर ठेकेदार भिड़े

मानसरोवर इलाके में दो दिन से निशुल्क जल वितरण व्यवस्था ठपजलदाय अफसर भी नहीं कर सके समाधान

जयपुरJan 23, 2020 / 10:35 am

anand yadav

PHED

PHED

जयपुर। मानसरोवर इलाके में निशुल्क जल वितरण व्यवस्था बीते दो दिन से ठप है। कारण जलदाय विभाग द्वारा दो ठेका फर्मों को दिए कार्यादेश और दोनों फर्मों के बीच टैंकर ट्रिप को लेकर चल रही खींचतान माना जा रहा है। बीते बुधवार को दोनों ठेका फर्म संचालक आमने सामने हो गए जिसके चलते विभाग ने टैंकर संचालन व्यवस्था बंद कर दी।
गौरतलब है कि मानसरोवर इलाके में क्षेत्र को जलदाय विभाग ने दो क्षेत्र में बांट रखा है और दो ठेका फर्मों को इलाके के अनुसार ही टैंकर संचालन के कार्यादेश विभाग ने दिए हैं। लेकिन बीते सप्ताह से दोनों ठेका फर्म संचालकों में टैंकर ट्रिप को लेकर झगड़ा हो रहा है। टैंकर ठेका संचालकों के बीच सहमति के प्रयास भी उपखंड अभियंताओं ने किए लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मामले में एक्सईएन केशव श्रीवास्तव ने बुधवार को कार्यालय में बुलाकर समझाइश भी की लेकिन फिर भी कोई निर्णय नहीं हो सका। ऐसे में दोनों ठेका फर्म संचालकों ने बीते दो दिन से क्षेत्र में निशुल्क जल वितरण व्यवस्था में टैंकर चलाने से इंकार कर दिया है। अधीक्षण अभियंता नगरखंड दक्षिण सतीश जैन ने मामले में जानकारी होने से इंकार करते हुए एक्सईएन को जल्द मामले का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं।

Home / Jaipur / काम के बंटवारे को लेकर टैंकर ठेकेदार भिड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो