scriptछह महीने पहले मिल गए पांच लाख , ट्यूबवैल अब तक नहीं खोदा | phed rajasthan, phed jaipur | Patrika News
जयपुर

छह महीने पहले मिल गए पांच लाख , ट्यूबवैल अब तक नहीं खोदा

जलदाय विभाग को विधायक कोष से मिले पांच लाख रुपए जिला परिषद ने भी दी स्वीकृति जलदाय विभाग में घूम रही फाइल

जयपुरJan 28, 2020 / 11:10 am

anand yadav

PHED

PHED

जयपुर। बीते गर्मी में शहरी जलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने करीब सात सौ से ज्यादा नए ट्यूबवैल खोदे। मानसून मेहरबान हुआ और ट्यूबवैलों के अलावा राजधानी को बीसलपुर बांध से भरपूर पानी की आपूर्ति मिलने लगी लेकिन दूसरी तरफ जलदाय विभाग ने विधायक कोष से मिली पांच लाख रुपए रकम के बावजूद शहर के एक इलाके को सरकारी जलापूर्ति से महरूम रखा है।
मामला बरकत नगर क्षेत्र का है जहां स्थानीय निवासियों की मांग पर क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ ने पांच लाख रुपए राशि स्वीकृत की। जिला परिषद ने जलदाय विभाग को कार्य के लिए नोडल एजेंसी बनाया और कार्य शुरू करने की स्वीकृति दी। बावजूद इसके बीते जुलाई से आज तक मामला जलदाय विभाग में अटका हुआ है। स्थानीय निवासी रमेश सैनी ने बताया कि विधायक कोष से राशि जारी कराने के बावजूद जलदाय अफसरों ने मामले को जानबूझ कर लटका रखा है। दूसरी तरफ कॉलोनी में अब भी पेयजल किल्लत के हालात बने हुए हैं।
मामले में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोज सिंह ने कहा कि फिजीबिलिटी रिपोर्ट बहुत पहले तैयार हुई थी फिलहाल आलाधिकारियों से कार्य की मंजूरी मिलने का इंतजार है।

Home / Jaipur / छह महीने पहले मिल गए पांच लाख , ट्यूबवैल अब तक नहीं खोदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो