scriptहाइवे पर खडे़ ट्रक में घुसी पिकअप, चालक सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत | pickup rammed into truck three killed in sirohi highway painful death | Patrika News
जयपुर

हाइवे पर खडे़ ट्रक में घुसी पिकअप, चालक सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत

Sirohi Highway Accident : सिरोही में अनदेखी से ब्यावर-पिण्डवाड़ा हाइवे हादसों का सबब बन गया है। कार हादसे में तीन युवकों की मौत के तीन दिन बाद ही बुधवार को फिर से हुए सड़क हादसे ने दो लोगों की जान ले ली। हाइवे पर परलाई भारत पेट्रोल पंप के पास सडक़ के बीच खडे ट्रक से पिकअप टकराई, जिससे पिकअप चालक व उसके साथ बैठे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जयपुरMar 16, 2023 / 02:49 pm

Anand Mani Tripathi

photo_6095961325504148595_x.jpg

Sirohi Highway Accident : सिरोही में अनदेखी से ब्यावर-पिण्डवाड़ा हाइवे हादसों का सबब बन गया है। कार हादसे में तीन युवकों की मौत के तीन दिन बाद ही बुधवार को फिर से हुए सड़क हादसे ने दो लोगों की जान ले ली। हाइवे पर परलाई भारत पेट्रोल पंप के पास सडक़ के बीच खडे ट्रक से पिकअप टकराई, जिससे पिकअप चालक व उसके साथ बैठे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक हिम्मतनगर गुजरात निवासी चालक नरेंद्र सिंह(30) पुत्र रामू सिंह शेखावत व उसके साथी कालू (23) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हिम्मतनगर गुजरात निवासी नरेंद्र सिंह(30) पुत्र रामू सिंह शेखावत राजपूत व कालू (23) मेहसाणा से पिकअप में अंगूर भरकर शिवगंज सिरोही की तरफ आ रहे थे।

Big Accident : सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, दूल्हा-दुल्हन सहित नौ लोग घायल, गांव में नहीं जले चूल्हे

बुधवार शाम करीब 5 बजे यहां पिण्डवाड़ा क्षेत्र में झाडोली तिराहे से कुछ ही दूरी पर पांजरा पोल गौशाला के पास पहुंचते ही हाइवे पर खराब होकर खड़े ट्रक से पिकअप टकरा गई। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक किया तो सामने सड़क के बीच खराब होकर खड़े दूसरे ट्रक से पिकअप टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप ट्रक के अंदर घुस गई। हादसे में पिकअप में सवार दोनों जनों की मौत हो गई।

पिकअप में मिले कागजों से हुई शिनाख्त

पुलिस अधिकारियों ने पिकअप में रखें वाहन के कागजात से दोनों युवकों की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस ने दुर्घटना के बाद हाइवे पर लगे जाम को सुचारू करवाया।

यह भी पढ़ें

पति, पिता और भाई की मौत, भानजी का भात में पूरा गांव बना मामा, लगा दिया गहने, कपड़ों और रुपयों का ढेर

पिण्डवाड़ा क्षेत्र में चार दिन में दूसरा बड़ा हादसा

एनएचएआई की अनदेखी और सड़क की खामियों के चलते ब्यावर-पिण्डवाड़ा हाइवे पर लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जानें जा रही है। इसके बाद भी खामियों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। हाल ही दो दिन पहले कार हादसे में तीन युवकों की जान जा चुकी है और उसी हादसे में घायल दो युवक अस्पताल में जिन्दगी की जंग लड़ रहे हैं।

Home / Jaipur / हाइवे पर खडे़ ट्रक में घुसी पिकअप, चालक सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो