scriptराजस्थान पत्रिका के पाई समर कैम्प के 1St Day दिखा बच्चों का ऐसा उत्साह, मदर्स ने भी क्लास ज्वॉइन कीं | PIE summer camp in jaipur, by rajasthan patrika | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैम्प के 1St Day दिखा बच्चों का ऐसा उत्साह, मदर्स ने भी क्लास ज्वॉइन कीं

नए दोस्त, कई कोर्स, कुछ नया सीखने का जुनून कुछ ऐसा ही उत्साह देखने को मिल रहा राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैंप में। बच्चों से लेकर यंगस्टर्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं…

जयपुरMay 15, 2017 / 07:43 pm

vijay ram

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

नए दोस्त, कई कोर्स, कुछ नया सीखने का जुनून कुछ ऐसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैंप में। सोमवार से शुरू हुए जवाहरनगर स्थित सीडलिंग पब्लिक स्कूल में सुबह 6 बजे से लेकर पोने 12 बजे तक कई क्लासेस हुई।

कैम्प में विभिन्न क्रिएटिव कोर्स कराए जा रहे हैं। जिसमें यंगस्टर्स के साथ टीनएजर्स और बच्चों के साथ उनकी मदर्स भी क्लासेज ज्वॉइन कर रही हैं। एक ओर जहां डांस की क्लासेज आयोजित हो रही है तो वहीं कई युवा पर्सनेलिटी डवलपमेंट के गुर सीख रहे हैं। कैम्प में ऐरोबिक्स, फोटोग्राफी बेसिक्स, सेल्फ डिफेंस, बोली हॉप, वोकल म्यूजिक, जूम्बा व कंटेंप्रेरी डांस, स्पोकन इंग्लिश आदि कोर्स कराए जा रहे हैं। जिसमें बच्चों से लेकर यंगस्टर्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

Read: 73 साल के चंद्रभान 30 साल से कर रहे हैं लोगों को जागरूक, बांट रहे हैं उनके घर का पता
क्रिएटिव स्किल के सबसे बड़े इस कैंप में शहरभर से करीब 300 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

ये हो रही क्लासेज
एरोबिक्स, फोटोग्राफी बेसिक्स, सेलफ डिफेंस, बोली हॉप, वोकल म्यूजिक स्केटिंग, पॉवर योगा, गिटार, जुम्बा, कंटेम्पररी डांस, स्पोकन इंग्लिश, थिएटर, वैदिक मैथमेटिक्स, आर्ट ऑफ मेकअप, पर्सनलिटी डेवलपमेंट, सालसा, स्टार्ट यॉर ओन बिजनस, इंडियन क्लासिक कथक, मैजिक ट्रिक्स, एथिकल हैकिंग एंड साइबर सिक्योरिटी, हिप-ह़ॉप, पर्सनल गू्रमिंग सहित कई क्लास चल रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो