scriptपीएम केयर्स फंड में 5 करोड़ से अधिक पैसा जमा—पूनियां | Pm Caes Fund Rajasthan Bjp Will Give 5 crore | Patrika News
जयपुर

पीएम केयर्स फंड में 5 करोड़ से अधिक पैसा जमा—पूनियां

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने और भविष्य में इस तरह की आपदाओं पर रिसर्च के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में अब तक 5 करोड़ रुपए की राशि राजस्थान से जमा कराई जा चुकी है। पूनियां से मिलकर मंगलवार को जय क्लब के सचिव सीए सतीश सरीन और कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र काला ने पीएम केयर्स फंड के लिए जय क्लब के सदस्यों से एकत्रित की गई 5 लाख एक हज़ार रुपए की राशि का चेक मंगलवार को सौंपा।

जयपुरApr 07, 2020 / 08:27 pm

Umesh Sharma

पीएम केयर्स फंड में 5 करोड़ से अधिक पैसा जमा—पूनियां

पीएम केयर्स फंड में 5 करोड़ से अधिक पैसा जमा—पूनियां

जयपुर।

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने और भविष्य में इस तरह की आपदाओं पर रिसर्च के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में अब तक 5 करोड़ रुपए की राशि राजस्थान से जमा कराई जा चुकी है। पूनियां से मिलकर मंगलवार को जय क्लब के सचिव सीए सतीश सरीन और कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र काला ने पीएम केयर्स फंड के लिए जय क्लब के सदस्यों से एकत्रित की गई 5 लाख एक हज़ार रुपए की राशि का चेक मंगलवार को सौंपा।
पूनियां ने कहा कि उदयपुर और बालोतरा से एक-एक करोड़, जोधपुर शहर जिले से 75 लाख, जयपुर से 50 लाख रुपए की राशि पीएम केयर्स फंड में भेजी जा चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता खुद भी सहयोग कर रहे हैं और लोगों को अंशदान के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। पूनियां ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी आपदा में प्रदेश का कोई व्यक्ति भूखा ना सोए, इसके लिए प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब तक 15 लाख 11 हज़ार से अधिक परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री के किट बांटे हैं, जिनमें आटा, दाल , तेल , चीनी , नमक जैसी जरूरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में है। पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 599 सामुदायिक किचन संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रतिदिन 4 लाख से अधिक भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं।
किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से किया संवाद

पूनियां व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने ऑडियो ब्रिज के माध्यम से मंगलवार को प्रदेश किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया, जिसमें किसान मोर्चा के प्रदेशाअध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शामिल हुए।पूनियां ने कहा कि दुग्ध समितियों के दूध में कटौती नहीं होगी, पूरा दूध लिया जाएगा, इस बारे में सरस डेयरी ने नियमित पूरा दूध लेने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरस एवं निजी डेयरियों को दूध उत्पादकों से दूध की सप्लाई नियमित बिना रेट कम किए एवं बिना बोनस कटौती के यथावत सुचारू रखनी चाहिए। जयपुर सहित अनेक जिलों के किसान परिवारों की आजीविका इसी पर आधारित है।

Home / Jaipur / पीएम केयर्स फंड में 5 करोड़ से अधिक पैसा जमा—पूनियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो