scriptपीएम मोदी ने दी राजस्थान को सौगात, अब इन 55 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, जानें इनके नाम | PM Narendra Gift to Rajasthan Now these 55 Railway Stations will be Rejuvenated know their Names | Patrika News
जयपुर

पीएम मोदी ने दी राजस्थान को सौगात, अब इन 55 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, जानें इनके नाम

PM Narendra Gift to Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित की आज आधारशिला रखी। राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन 2908 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनेंगे।

जयपुरAug 06, 2023 / 11:47 am

Sanjay Kumar Srivastava

pm_modi_1.jpg

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार 6 अगस्त को राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित की आधारशिला रखी। राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन 2908 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाए जाएंगे। राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधायों से लैस किया जाएगा। यात्रा करने वाले हर व्यक्ति की जरूरत की हर सुविधा इन स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। जोधपुर के रेलवे स्टेशन के हेरिटेज लुक बनाए रखने के साथ-साथ इस का नया निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा। वैसे इस योजना के तहत राजस्थान में कुल 82 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। जानें राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के नाम जिनका कायाकल्प होगा। और साथ में ये भी जानें रेलवे स्टेशन पर क्या नई सुविधाएं मिलेंगी।

राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित के तहत यह होंगे काम

1.
स्टेशन का शहर के सिटी सेंटर के रुप में होगा विकास। जहां होंगे रुफ प्लाजा, शापिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं होंगी।
2. यात्रियों की सहूलियत के लिए होंगे अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार। इसके साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एक्जीक्यूटिव लांउज, वेटिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल एरिया।
3. कनेक्टिविटी के मल्टी मॉडल एकीकरण से पुनर्विकसित स्टेशन बनेंगे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक
प्रगति के केंद्र।

राजस्थान के पुनर्विकसित होने वाले रेलवे स्टेशनों के नाम

श्रीगंगानगर
सूरतगढ़
चूरू
हनुमानगढ़
लालगढ़
सादुलपुर
रतनगढ़
जयपुर
गांधीनगर जयपुर
फुलेरा
बांदीकुई
अलवर
नरेना
सीकर
रींगस
झुंझुनू
आसलपुर जोबनेर
सोजत रोड
मावली
राणा प्रताप नगर
पिंडवाड़ा
डूंगरपुर
मारवाड़ जंक्शन
फालना
कपासन
भीलवाड़ा
विजयनगर
जोधपुर
जैसलमेर
सुजानगढ़
बालोतरा
गोटन
डीडवाना
रामदेवरा
डेगाना
नागौर
फलोदी
मेड़ता रोड
बाड़मेर
देशनोक
कोटा
बारां
डकनिया तलाब
सवाई माधोपुर
भरतपुर
रामगंज मंडी
बयाना
गंगापुर सिटी
भवानी मंडी
छबड़ा कुबेर
चंदेरिया
हिंडौन सिटी
श्री महावीर जी।

यह भी पढ़ें – Good News: एयरपोर्ट स्टाइल में बनेगा रेलवे स्टेशन, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट होंगी

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी आज देंगे तोहफा, राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प करने को रखेंगे आधारशिला

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News/ Jaipur / पीएम मोदी ने दी राजस्थान को सौगात, अब इन 55 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, जानें इनके नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो