15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Power resources: विद्युत उत्पाद: उपलब्ध संसाधनों का कारगर उपयोग की जरूरत

सरकार ने उपलब्ध संसाधनों (Power resources) का कारगर उपयोग करते हुए विद्युत उत्पादन ( generate electricity ) और बेहतर आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं वहीं अधिकारियों को कोयला उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं कोल इंडिया ( Coal India ) आदि से समन्वय बनाते हुए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Power resources: विद्युत उत्पाद: उपलब्ध संसाधनों का कारगर उपयोग की जरूरत

Power resources: विद्युत उत्पाद: उपलब्ध संसाधनों का कारगर उपयोग की जरूरत

जयपुर। सरकार ने उपलब्ध संसाधनों का कारगर उपयोग करते हुए विद्युत उत्पादन (Power resources) और बेहतर आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं वहीं अधिकारियों को कोयला उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं कोल इंडिया आदि से समन्वय बनाते हुए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा हैं। सरकार ने वर्तमान परिस्थितियों में बिजली बचत के लिए आह्वान किया है। वर्तमान संकट राजस्थान में ही नहीं अपितु कोयले की आपूर्ति में बाधा के कारण देश के अधिकांश प्रदेशों के सामने आया हुआ है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि उनका केन्द्र सरकार के कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क व समन्वय बनाए हुए हैं और उसी का परिणाम है कि अब सड़क मार्ग से भी कोयला आना आरंभ होने जा रहा है। इसके साथ ही कोयले की रेक भी जल्दी ही बढऩे की संभावना है। शहर में हो रही विद्युत कटौती के संबंध में कटौती क्षेत्र के नागरिकों को समय पर जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार बरसात, कोयले की आपूर्ति प्रभावित होने और मांग बढ़ जाने के कारण उपलब्ध परिस्थितियों में आमनागरिकों को वर्तमान विद्युत संकट के दौर में बिजली बचत के लिए जागरुक किया जाए। यह विद्युत उत्पादन व आपूर्ति का तात्कालीक संकट है, जिसे कोयले की आपूर्ति के सुधार के साथ शीघ्र ही दूर किया सकेगा।