scriptनिजी कॉलेजों को भी बनानी होगी एंटी रैगिंग सैल | Private colleges will also have to make anti ragging cells | Patrika News
जयपुर

निजी कॉलेजों को भी बनानी होगी एंटी रैगिंग सैल

महिला यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए समिति करनी होगी गठित, विभाग को देनी होगी जानकारी

जयपुरFeb 24, 2020 / 10:19 am

MOHIT SHARMA

Private colleges will also have to make anti ragging cells

निजी कॉलेजों को भी बनानी होगी एंटी रैगिंग सैल

जयपुर। प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने एक कदम उठाया है। अब प्रदेशभर के निजी कॉलेजों में जल्द ही विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। ये समितियां
विद्यार्थियों के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने के काम आएंगी। अब हर निजी कॉलेज में महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए एक आंतरिक समिति गठित की जाएगी। इस समिति की जानकारी कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से सूचना पट्ट पर भी दी जाएगी, साथ ही समिति सदस्यों के मोबाइल नंबर भी देने होंगे, जिससे विद्यार्थी कभी भी उनसे संपर्क कर सकें। इसके साथ गर्ल्स मॉनिटरिंग सैल और एंटी रैगिंग सैल का भी गठन किया जाएगा।
कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि सरकारी कॉलेजों की तरह ही निजी कॉलेजों में भी कई समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें महिला यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए एक आंतरिक समिति बनाई जाएगी, एंटी रैगिंग सैल और विद्यार्थी परामर्श केन्द्र बनाया जाएगा। कॉलेज शिक्षा विभाग इसकी मॉनिटरिंग भी करेगा।

Hindi News/ Jaipur / निजी कॉलेजों को भी बनानी होगी एंटी रैगिंग सैल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो