scriptनामांकन पत्र से हुआ खुलासा, राजस्थान के इस कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री पर है 15 लाख रूपए का कर्जा.. | Property of Ghanshyam Tiwari news | Patrika News
जयपुर

नामांकन पत्र से हुआ खुलासा, राजस्थान के इस कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री पर है 15 लाख रूपए का कर्जा..

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरNov 13, 2018 / 12:28 am

abdul bari

 घनश्याम तिवाड़ी

नामांकन पत्र से हुआ खुलासा, प्रदेश के इस कद्देवर नेता और पूर्व मंत्री पर है 15 लाख रूपए का कर्जा..

जयपुर

राजस्थान की 15वीं विधानसभा आम चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 16 प्रत्यार्शियों ने नामांकन रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपे। इसमें जयपुर में भारतीय जनता पार्टी से अलग हुए भारत वाहिनी पार्टी के अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला कलक्ट्रेट में दोपहर 1:35 मिनट के मुहूर्त पर नामांकन जमा कराया। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। तिवाड़ी ने 3 आवेदन रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे। इसमें उन्होंने सम्पत्ति के लेखा-जोखा भी दिया।
खुद के नाम का वाहन नहीं

घनश्याम तिवाड़ी ने नामांकन पत्र में संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इसमें पिछले चुनाव की तुलना में चल सम्पत्ति 1.73 लाख रुपए अधिक और अचल सम्पत्ति में 12.28 लाख रुपए कम बताई है। पिछले चुनाव में 1.20 करोड़ थी, जो इस बार 1.07 करोड़ रुपए ही लिखी गई है। वहीं तिवाड़ी के पास पिछले चुनाव में भी वाहन नहीं था। इस बार भी नहीं है।
पत्नी को देने हैं 15 लाख रुपए
नकदी में स्वयं के पास 55 हजार 510.63 रुपए और पत्नी के पास 82 हजार 633.31 रुपए बताए है। वहीं चल सम्पत्ति स्वयं की 1 लाख 26 हजार 347.71 और पत्नी की 21,680.27 रुपए व 92 हजार मूल्य के शेयर का ब्यौरा दिया है। इसके अलावा स्वयं के पास अचल सम्पत्ति 1,07,92,308 रुपए मूल्य की। पत्नी के पास यह 2,12,03,742 रुपए मूल्य की है। स्वयं के पास कोई जेवरात नहीं है। पत्नी के पास 19 लाख 31 हजार 660 रुपए के सोने-चांदी के आभूषण हैं। घनश्याम तिवाड़ी को पत्नी पुष्पा तिवाड़ी को 15 लाख 67 हजार 544.23 रुपए देने हैं। वहीं पत्नी की देनदारी 5,15,15,477.34 रुपए है।
मानहानि का एक मामला लंबित
घनश्याम तिवाड़ी पर आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि का मामला लंबित है। इन पर आरोप तय नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो