scriptVIDEO: राजस्थान में तीन दिन बारिश का अलर्ट, पांच संभागों में मावठ के आसार | Rain alert for three days in Rajasthan, weather will change | Patrika News
जयपुर

VIDEO: राजस्थान में तीन दिन बारिश का अलर्ट, पांच संभागों में मावठ के आसार

Weather Update In Rajasthan: राजस्थान की सर्दी जहां पिछले कई सालों का रेकाॅर्ड तोड़ रही है, वहीं इस माह रेकाॅर्ड तोड़ बारिश पड़ेगी। जनवरी में संभवतः यह पहला मौका होगा कि जब एक माह के दौरान तीसरी बार बारिश का दौर चलेगा।

जयपुरJan 17, 2022 / 02:23 pm

Vinod Chauhan

Weather Update In Rajasthan: राजस्थान की सर्दी जहां पिछले कई सालों का रेकाॅर्ड तोड़ रही है, वहीं इस माह रेकाॅर्ड तोड़ बारिश पड़ेगी। जनवरी में संभवतः यह पहला मौका होगा कि जब एक माह के दौरान तीसरी बार बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी के बीच तीन संभाग में बारिश की संंभावना जताई जा रही है। इस बार भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। लेकिन ओले पड़ने की स्थिति में कई स्थानों पर फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है।

इन संंभागों में होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसके चलते जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और अजमेर संभाग में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। यह भी सामने आ रहा है कि 21 से 23 जनवरी तक बारिश की संभावना बन रही है। इस माह में तीसरी बार बारिश होगी। जनवरी में अब तक की बारिश ने प्रदेश के कई शहरों में बारिश के रेकाॅर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, आगामी बारिश और इजाफा कर देगी । उधर, इस बार शीतलहर का जोर भी पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा रहा है। अभी भी माना जा रहा है कि अगले तीन दिन तक शीतलहर का जोर रहेगा, ऐसे में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने से दिन के समय ठंडक ज्यादा रहेगी।

 

https://youtu.be/y4O41fhzSXk
सोमवार को यहां शीतलहर व कोहरा
मौसम विभाग की माने तो सोमवार को अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर शीतदिवस और घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, अजमेर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा।
मंगलवार को शीतलहर व कोहरा
कोटा, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं शीतदिन और कोहरा की अधिकता रहेगी। उधर, अजमेर, अलवर, बूंदी, बारां, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझनूं, सीकर, टोंक और बीकानेर में कहीं-कहीं कोहरे की अधिकता रहेगी।
राजस्थान में न्यूनतम व अधिकतम तापमान (सोमवार सवेरे 8.30 बजे तक)
अजमेर 17.4………… 4.6
बाड़मेर 23.9………. 10.1
बीकानेर 19.9…………..7.0
चूरू 16.0……………..5.7
जयपुर 17.2……………… 6.4
जैसलमेर 21.6……………..8.7
जोधपुर 21.8………………..7.8
कोटा 11.2……………… 7.6
श्रीगंगानगर 12.4……………… 6.4
डबोक 19.0……………….. 8.0
भीलवाड़ा 14.6……………… 7.7
वनस्थली 13.8…………….6.7
अलवर 19.2………………..6.2
पिलानी 16.3………………. 5.2
सीकर 19.5……………………5.5
चित्तौडगढ़़ 18.1……………………..8.4
फलौदी 22.6……………………..7.4
सवाई माधोपुर 11.6………………….8.4
धौलपुर 15.1…………………..6.1
करौली 17.4……………….3.2
नागौर 19.4………………4.7
टोंक 10.0……………..6.9
बूंदी 17.2………………5.5
अंता बारां 11.0…………….8.0
डूंगरपुर 22.2…………….9.1
संगरिया हनुमानगढ़ 12.7…………….5.9
जालौर 24.3………………7.6
सिरोही 24.8…………………7.1
फतेहपुर 17.1………………1.8
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो