scriptसदन में कटारिया बोले, बेमौसम बारिश ठीक नहीं | RAJASTHAN ASSEMBLY BUDGET DISCUSSION | Patrika News
जयपुर

सदन में कटारिया बोले, बेमौसम बारिश ठीक नहीं

विधानसभा (Rajasthan Assembly) में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition Gulab Chand Kataria) ने सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को केवल झुनझुना बताया। कटारिया ने कहा कि बजट में इतनी घोषणाएं कर दी है, लेकिन पुराने बजट की घोषणाएं ही पूरी नहीं हुई। कटारिया ने कहा कि बजट में चार गल्र्स कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है, ये कॉलेज दिवंगत हमारे साथी हो गए, वहां खोले जाएंगे।

जयपुरMar 04, 2021 / 10:02 pm

Girraj Sharma

सदन में कटारिया बोले, बेमौसम बारिश ठीक नहीं

सदन में कटारिया बोले, बेमौसम बारिश ठीक नहीं

सदन में कटारिया बोले, बेमौसम बारिश ठीक नहीं

– नेता प्रतिपक्ष ने सदन में कहा, पुराने बजट की घोषणाएं ही नहीं हुई पूरी

जयपुर। विधानसभा (Rajasthan Assembly) में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition Gulab Chand Kataria) ने सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को केवल झुनझुना बताया। कटारिया ने कहा कि बजट में इतनी घोषणाएं कर दी है, लेकिन पुराने बजट की घोषणाएं ही पूरी नहीं हुई। कटारिया ने कहा कि बजट में चार गल्र्स कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है, ये कॉलेज दिवंगत हमारे साथी हो गए, वहां खोले जाएंगे। इस बीच कटारिया ने कहा कि मुझे भी कॉलेज खुलवाने के लिए दिवंगत होना पड़ेगा, यहीं लगाता है। राजस्थान में 196 और भी एमएलए है। राजस्थान में इस समय कौनसी क्लास शुरू होगी, कौनसे बजट में कॉलेज खोले जाएंगे, केवल वोटरों को ठगने का धंधा किया जा रहा है। कटारिया ने कहा कि तुम्हारी भावना का सम्मान करता हैू, लेकिन ये बेमौसम बारिश ठीक नहीं लगती। कटारिया ने कहा कि जहां उपचुनाव है, उन चारों विधानसभा क्षेत्रों में कर्मचारी भरने के लिए गांवों और आदिवासी क्षेत्रों से पोस्टिंग कर दी। यह केवल वोट की खेती पकाने के लिए जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो