scriptRajasthan Election- 200 सीटों पर 3 हजार से ज्यादा पर्चे दाखिल, 22 तक लिए जाएंगे नाम वापस | Rajasthan Assembly Elections 2018: 3211 candidates file nomination | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election- 200 सीटों पर 3 हजार से ज्यादा पर्चे दाखिल, 22 तक लिए जाएंगे नाम वापस

Rajasthan Assembly Elections 2018

जयपुरNov 20, 2018 / 08:37 am

santosh

sachin pilot
जयपुर। Rajasthan Assembly Elections 2018- विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का काम सोमवार को पूरा हो गया। अंतिम दिन सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के नामांकन दाखिल करने को लेकर उम्मीदवारों की कतार लगी रही।
शाम तक सभी सीटों पर करीब 3211 उम्मीदवार मैदान में आ चुके थे। इनमें से आखिरी दिन ही करीब 2000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कांग्रेस की सूची देरी से आने से अंतिम दिन भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के उम्मीदवारों ने ज्यादा नामांकन दाखिल किए। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता भी सोमवार को ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे। ऐसे में प्रदेशभर में कलक्ट्रेट व उपखण्ड कार्यालय में उम्मीदवारों के समर्थकों की कतार लगी रही। जोधपुर जिले में अशोक गहलोत तो टोंक जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया 12 नवंबर को शुरू हुई थी। 19 नवंबर अंतिम तिथि थी। शनिवार तक प्रदेश में 1228 उम्मीदवारों ने 1630 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। रविवार को अवकाश की वजह से नामांकन नहीं भरे गए। ऐसे में अंतिम दिन करीब 2 हजार उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। ऐसे में अब उम्मीदवारों की संख्या 3211 के आसपास पहुंच गई है। इन उम्मीदवारों ने 4181 से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। हालांकि देर रात तक भी राज्यभर से निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर नामांकन दाखिल करने वालों के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
आज होगी जांच
नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच होगी। जांच में कमियां मिलने पर नामांकन पत्रों को खारिज किया जाएगा। इसके बाद चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। २२ नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
नाम वापसी से पहले की स्थिति
वर्ष 2013
उम्मीदवार – 2967
नामांकन पत्र -4023

वर्ष 2018
उम्मीदवार -3211
नामांकन पत्र -4181

Home / Jaipur / Rajasthan Election- 200 सीटों पर 3 हजार से ज्यादा पर्चे दाखिल, 22 तक लिए जाएंगे नाम वापस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो