scriptRajasthan Budget 2021-22: हर व्यक्ति को मिलेगी 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा, जानें चिकित्सा क्षेत्र की 10 बड़ी घोषणाएं | Rajasthan Budget 2021-22 Ashok Gehlot, top 10 announcements Health | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2021-22: हर व्यक्ति को मिलेगी 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा, जानें चिकित्सा क्षेत्र की 10 बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget 2021-22: हर व्यक्ति को मिलेगी 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा, जानें चिकित्सा क्षेत्र की 10 बड़ी घोषणाएं

जयपुरFeb 24, 2021 / 12:58 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan Budget 2021-22 Ashok Gehlot, top 10 announcements Health
जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में चिकित्सा क्षेत्र में ख़ास फोकस रखा है। बजट भाषण के शुरूआती हिस्से में ही उन्होंने प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र की मौजूदा परिस्थिति को सभी के सामने रखा। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेशवासियों के जीवन को खुशहाल बनाना है।
गहलोत ने कहा कि करोना के कारण पिछला वर्ष कठिनतम रहा है। लेकिन सरकार कोरोना की इस चुनौती को अवसर में बदलने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से हम सभी ने सूझबूझ से मुकाबला किया। पर कोरोना कम हुआ है, गया नहीं है- ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
चिकित्सा क्षेत्र की 10 बड़ी घोषणाएं—
– सातों संभागों पर खोले जायेंगे ‘पब्लिक हेल्थ कॉलेज’, सरकार लाएगी ‘राइट टू हेल्थ’ बिल
– सभी परिवारों को बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, 850 रूपए प्रीमियम में 5 लाख रूपए तक की चिकित्सा बीमा दी जायेगी, निजी-सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा
– विशेष कोविड पैकेज की घोषणा, चिकित्सा क्षेत्र में राजस्थान को आगे लायेंगे,
– हर विधायक अपने क्षेत्र में एक मॉडल सीएचसी का करेगा चयन, जिसे किया जाएगा विकसित
– 30 नए पीएचसी खोलने की घोषणा, 25 जिला मुख्यालयों पर नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे
– 50 करोड़ की लागत से जयपुर में कार्डियोलोजी विभाग की होगी स्थापना, उदयपुर-जोधपुर में शुरू होंगे नैचुरोपैथी कॉलेज , जयपुर के गणगौरी अस्पताल की बदलेगी सूरत
– राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र की होगी स्थापना
– भीलवाड़ा में नए अस्पताल की घोषणा, बाड़मेर में 365 बेडेड अस्पताल की घोषणा, भरतपुर में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, अजमेर के जेएलएन अस्पताल को किया जाएगा अपग्रेड, भीलवाड़ा और भरतपुर में ट्रॉमा सेंटर करेंगे विकसित,
– मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 22 लाइफ सपोर्ट सिस्टम की घोषणा
– विधायक निधि हेल्थ इन्फ्रा से विधायक कर सकेंगे एक करोड़ तक खर्च

Home / Jaipur / Rajasthan Budget 2021-22: हर व्यक्ति को मिलेगी 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा, जानें चिकित्सा क्षेत्र की 10 बड़ी घोषणाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो