scriptRajasthan Budget: घर लेना सस्ता, महिला, युवा और किसानों के लिए भी अहम घोषणा | rajasthan budget live updates in hindi | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget: घर लेना सस्ता, महिला, युवा और किसानों के लिए भी अहम घोषणा

Rajasthan Budget Live Update: Rajasthan की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट मुख्यमंत्री Ashok Gehlot पेश करे रहे हैं। बजट को मंगलवार शाम अंतिम रूप दिया गया। वित्त विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इस पर हस्ताक्षर कराए।

जयपुरFeb 24, 2021 / 03:28 pm

santosh

rajasthan_budget_2021_1.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान का 2021-22 का बजट पेश किया। बजट में सीएम ने कई अहम घोषणाएं की। उनका फोकस कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा और पर्यटन पर रहा। खास बात यह रही कि गहलोत ने प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया।

सीएम ने अगले साल से कृषि का बजट अलग से पेश करने की घोषणा की है। प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं काे रोडवेज में फ्री यात्रा की घोषणा की गई है। प्रदेश के सभी परिवारों के लिए यूनिवर्सल हैल्थ बीमा का प्रावधान भी किया गया। इसके अलावा डीएलसी की दरों में 10 फीसदी की कमी की घोषणा के साथ ही 50 लाख रुपए तक फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 फीसदी की गई है।

अहम घोषणाएं

– विशेष कोविड पैकेज की घोषणा
– शहरी गरीबों के लिए इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी
– 10 हजार उद्योगों को 50 करोड़ की सब्सिडी
– कक्षा एक से 8 तक के बच्चाों को निशुल्क पोशाक मिलेगी, कक्षा 1 से 6 तक बच्चों को निशुल्क पुस्तकें
– सरकार का ध्येय जनकल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर विशेष फोकस- सीएम
– यूनिवर्सल हेल्थकेयर योजना का ऐलान, राज्य के हर नागरिक को 850 रुपए प्रीमियम पर 5 लाख की चिकित्सा सुविधा
– सभी सात संभागों पर पब्लिक हेल्थ केयर सेंटर खोले जाएंगे
– भीलवाड़ा में नए अस्पताल भवन की घोषणा
– प्रमुख शहरों के अस्पतालों में सुविधा विस्तार के लिए घोषणाएं
– 50000 तक का लोन ब्याज मुक्त मिलेगा
– प्रत्येक स्टार्टअप को सरकार की तरफ से 5 लाख तक की सहायता राशि
– प्रदेश के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होंगे
– कई कस्बों और गांवों की स्वास्थ्य केंद्रों के क्रमोन्नति की घोषणाा
– जयपुर के सांगानेर में नया सेटेलाइट अस्पताल खोला जाएगा
– हर विधायक एक सीएचसी गोद लेकर मॉडल के रूप में विकसित करें
-50 करोड़ की लागत से जयपुर में कार्डियोलोजी विभाग की स्थापना होगी
– खाद्य सुरक्षा निदेशालय बनेगा
– घायल को समय पर अस्पताल ले जाने वाले को 5 हजार रुपए
– 40 सीएचसी में ट्रोमा सुविधाएं विकसित होंगी
– सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे
– डिजिटल शिक्षा के लिए 82 करोड़ रुपए
– राज्य में 1200 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
– 100 राजकीय विद्यालय क्रमोन्नत होंगे
– 50 राजकीय विद्यालय खोले जाएंगे
– शांति व अहिंसा निदेशालय बनेगा राज्य में
– पुस्तकालयों की संख्या 8 हजार से बढ़ाकर 14 हजार की जाएगी
– सभी शैक्षिक 9 संभागों में विशेष योग्यजन स्कूल खिलेंगे
– जयपुर स्थित पोद्दार स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में बदला जाएगा
– जोधपुर में डिजिटल यूनिवर्सिटी निजी क्षेत्र के सहयोग से
-दिवंगत विधायको की याद में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
– गणगौरी अस्पताल में 50 करोड़ रुपए की लागत से होंगे विकास कार्य
चिकित्सा के क्षेत्र में CM अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा,मेडिकल के बाद अब हर जिले में नर्सिंग कॉलेज
– प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा
– जोधपुर के बरकतुल्ला स्टेडियम के लिए ₹200000000 का बजट
– किसानों के हित के लिए आगामी वर्षो से अलग कृषि बजट होगा पेश
– मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना होगी लागू
– नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाने की घोषणा
– 50 यूनिट तक वाले बिजली उपभोक्ताओं और कृषि बिल 2 महीने में आएंगे
– कटे कृषि कनेक्शनों की अवधि को 15 से बढ़ाकर 20 वर्ष किया
– 5 लाख किसानों को उन्नत बीज मुफ्त
– 2000 करोड़ रुपए के कृषक कल्याण कार्य
– तीन चरणों में मिनी फूड पार्कों की स्थापना होगी
– मथानिया जोधपुर में मेगा फूड पार्क की स्थापना होगी
– जोधपुर के मथानिया में मेगा फूड पार्क बनेगा
– बिजली के बिल में हर साल 12000 रुपए की सब्सिडी
– 50 हजार किसानों को सोलर पंप और 50 हजार नए कृषि कनेक्शन
– पशु चिकित्सालयों के क्रमोन्नयन की घोषणा
– पंजीकत गौशालाओं की आधी राशि सरकार वहन करेंगे
– राज्य स्तरीय पशु पालक सम्मान समारोह होंगे
– 64 उपखंडों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे, कुल 147 उपखंड अभी औद्योगिक क्षेत्र से वंचित हैं
– ग्रेटर इंडस्ट्रियल भिवाड़ी टाउनशिप की घोषणा
– राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा
– पार्टी अनुशासन के कारण ताली नहीं बजा रहे हो- गहलोत का तंज
– सीकर के अल्बर्ट हॉल का काम पूरा किया जाएगा
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विपक्ष पर कटाक्ष, बोले— मुझे याद है एक बार वसुंधरा राजे बजट पेश कर रही थी लेकिन उन्होंने एक बार भी पानी नहीं पीया, मैं अब तक 7 बार पानी पी चुका हूं लेकिन पानी पीकर आपको नहीं कोस रहा
– स्टार्टअप को 15 लाख के कार्यादेश बिना टेंडर के दिए जाएंगे
– राजस्थान में एससी-एसटी कानून बनेगा- सीएम
– विपक्ष पर एक बार फिर गहलोत का जुबानी हमला, बोले प्लीज प्लीज दिल्ली को समझाओ, जो बैठे हैं वह देशद्रोही नहीं है लोकतंत्र में असहमति का भी अपना स्थान है
– 8 नवीन एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाएंगे
– अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए कई घोषणाएं
– देवनारायण योजना के तहत 200 करोड़ का प्रावधान, 2000 स्कूटी विद्यार्थियों को दी जाएंगी
– 25 हजार आंगनबाड़ी नंदघर में बदलेंगी
– सभी महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन देने की घोषणा
– 150 वनधन केंद्र स्थापित होंगे
– प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए 1000 करोड़, हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ के काम होंगे
– व्हिप जारी हुआ है क्या, ताली नहीं बजा रहे- विपक्ष पर सीएम का फिर कटाक्ष
– नगरीय निकायों के सड़क कार्यों के लिए 1000 करोड़
– कई शहरों कस्बों में आरओबी की घोषणा
– बेणेश्वर धाम पर पुल का निर्माण होगा
– कांस्टीट्यूशनल क्लब जयपुर बनेगा
– जोधपुर में 60 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम
– ग्रामीण बस सेवा नए वाहनों से साथ पुनः शुरू होगी
– सीएम बोले, पक्ष-विपक्ष में भाईचारे की भावना बनी रहे
– जोधपुर में पाक विस्थापितों को सस्ती दर पर आवास मिलेंगे
– भरतपुर में मास्ट ड्रेनेज सिस्टम बनेगा
– जयपुर शहर में 700 करोड़ के विकास कार्य होंगे, प्रमुख सात चौराहों को ट्रैफिक मुक्त किया जाएगा
– पेयजल योजनाओं की घोषणाएं, हर घर जल कनेक्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं शुरू होंगी, जल प्रदाय योजनाओं के तहत 476 करोड़ के काम होंगे, इसरदा परियोजना के द्वितीय चरण से जयपुर जिले के इलाके जुड़ेंगे
– हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप व 10 नलकूप
– ईस्टर्न कैनाल व रिफाइरी के लिए विपक्ष सहयोग करे- सीएम
– नई ऊर्जा नीति घोषित की जाएगी- सीएम
– केवलादेव अभयारण्य में चंबल का पानाी लाया जाएगा
– पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ रुपए
– शेखावाटी पर्यटन सर्किट विकसित होगा
– सात मिड-वे स्थलों पर 10 करोड़ से जीर्णोद्धार
– जैसलमेर में ढोला मारू कॉम्पलैक्स बनेगा
– राजस्थान फोक आर्ट इंस्टीट्यूट बनेगा
– राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा दिया जाएगा, 25 लाख रुपए तक का इंसेटिव सपोर्ट राजस्थान फिल्मों को, राजस्थानी फिल्म निर्माण जीएसटी से मुक्त
– एफआइआर अनिवार्यता लागू की है, अपराध नहीं बढ़े हैं- सीएम
– विपक्ष अनावश्यक आलोचना कर राज्य को बदनाम न करे- गहलोत
– प्रदेश में 25 नई पुलिस चौकियां बनेगी, जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में 3 नए थाने बनेंगे
– सोशल ऑडिट अथोरिटी बनाने की घोषणा
– कई उप तहसीलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा
– 56 नहीं 60 इंच का सीना रख कर काम करते हैं हम- गहलोत
– भामाशाह डाटा सेंटर के लिए पूर्व सरकार की तारीफ की सीएम ने
– 1 मई से प्रशासन शहरों के संग अभियान- शीएम
– बार कौंसिल को 10 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा
– कोरोना काल में रोका गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने की घोषणा
– बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपये बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी युवा कोर का गठन होगा। 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन होगा।
– प्रदेश के युवाओं व बच्चों के लिए शारीरिक विकास के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम। विधायक, सांसद निधि व जनता से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
– पंजीयन शुल्क व स्टाम्प ड्यूटी का सरलीकरण होगा, रजिस्ट्रीकरण ऑनलाइन करने की घोषणा, डीएससी रेट 10 प्रतिशत और स्टाम्प ड्यूटी 2 प्रतिशत कम की, पोता-पोती व दोहिता-दोहित्री के हक में गिफ्ट डीड शुल्क मुक्त
– सीट बैल्ट व हैलमेट चालान की राशि कम नहीं की जाएगी
– ग्रामीण मार्ग पर नई बस लगाने पर 3 साल तक टैक्स नहीं
– E way बिल की सीमा 1 लाख रु बढ़ाई
– लग्जरी बसों को जुलाई 20 से जून 21 कर टैक्स में छूट
– इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर अनुदान का ऐलान
– शराबबंदी के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, अभियान पर 5 करोड़ रुपए खर्चा किया जाएगा
-कर प्रस्तावों में 910 करोड़ रुपए की रियायतें- सीएम
-केंद्रीय करों की हिस्सा राशि में 6779 करोड़ गत वर्ष से कम मिले हैं- सीएम
-विकास की गति को आगे बढ़ाते रहेंगे- सीएम

Home / Jaipur / Rajasthan Budget: घर लेना सस्ता, महिला, युवा और किसानों के लिए भी अहम घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो