script18 को पारित होगा प्रदेश का बजट, कल से शुरू होगी अनुदान मांगों पर चर्चा, | Rajasthan Budget Rajasthan Assembly Cm Ashok Gehlot | Patrika News
जयपुर

18 को पारित होगा प्रदेश का बजट, कल से शुरू होगी अनुदान मांगों पर चर्चा,

राजस्थान विधानसभा में 5 मार्च से अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी। वहीं प्रदेश का बजट 18 मार्च को पारित किया जाएगा। विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कार्यसलाहकार समिति की बुधवार हुई बैठक का प्रतिवेदन गुरुवार को सदन में रखा।

जयपुरMar 04, 2021 / 12:50 pm

Umesh Sharma

18 को पारित होगा प्रदेश का बजट, कल से शुरू होगी अनुदान मांगों पर चर्चा,

18 को पारित होगा प्रदेश का बजट, कल से शुरू होगी अनुदान मांगों पर चर्चा,

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा में 5 मार्च से अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी। वहीं प्रदेश का बजट 18 मार्च को पारित किया जाएगा। विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कार्यसलाहकार समिति की बुधवार हुई बैठक का प्रतिवेदन गुरुवार को सदन में रखा।
चौधरी ने बताया कि सदन में 5 से 18 मार्च तक किए जाने वाले काम का बंटवारा कार्य सलाहकार समित ने किया है। 5 मार्च को अनुदान मांगों पर विचार और मतदान किया जाएगा। 6 और 7 को सदन में अवकाश रहेगा। इसके बाद 8, 9 और 10 मार्च को अनुदान मांगों पर विचार और मतदान, 11 मार्च को अवकाश, 12 मार्च को अनुदान मागों पर विचार और मतदान, 13 और 14 को अवकाश, 15, 16 और 17 को अनुदान मागों पर विचार और मतदान किया जाएग। 18 मार्च को वित्त एवं विधेयक 2021 पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्य का बजट पारित किया जाएगा।
आपको बता दें कि कल से विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जिस पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से अपनी बात रखी जाएगी। इसके बाद मंत्री की ओर से अपना पक्ष रखा जाएगा।

Home / Jaipur / 18 को पारित होगा प्रदेश का बजट, कल से शुरू होगी अनुदान मांगों पर चर्चा,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो