scriptराजस्थान में आए 1834 नए कोरोना पॉजिटिव, 14 की मौत, जयपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज | rajasthan corona cases update today 19 september | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आए 1834 नए कोरोना पॉजिटिव, 14 की मौत, जयपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश में कोरोना का हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। शनिवार को भी प्रदेश में 1834 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

जयपुरSep 19, 2020 / 08:59 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan corona cases update today 19 september

प्रदेश में कोरोना का हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। शनिवार को भी प्रदेश में 1834 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

जयपुर। प्रदेश में कोरोना का हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। शनिवार को भी प्रदेश में 1834 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। राजधानी जयपुर फिर से राजस्थान में कोरोना की राजधानी बन गया है। शनिवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 386 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
यहां आए कोरोना के नए पॉजिटिव –
कोरोना के राजधानी जयपुर में 386, जोधपुर में 296, कोटा में 142, अजमेर में 115, अलवर में 102, बांसवाड़ा में 17, बांरा में 25, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 7, भीलवाड़ा में 88, बीकानेर में 60, बूंदी में 20, चित्तौडगढ़़ में 18, चूरू में 21, दौसा में 16, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 32, श्रीगंगानगर में 29, हनुमानगढ़ में 9, जैसलमेर में 10, जालौर में 25, झालावाड़ में 26, झुंझुनूं में 12, करौली में 9, नागौर में 43, पाली में 59, प्रतापगढ़ में 22, राजसमंद में 21, सवाई माधौपुर में 13, सीकर में 45, सिरोही में 25, टोंक में 27 व उदयपुर में 87 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
कोरोना से यहां हुई मौत –
प्रदेश में कोरोना से अजमेर में 1, बांसवाड़ा में 1, बांरा में 1, हनुमानगढ़ में 2, जयपुर में 1, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 1, जोधपुर में 1, कोटा में 1, राजसमंद में 1, सीकर में 1, टोंक में 1 व उदयपुर में 1 मौत दर्ज की गई है।
जयपुर का हाल –
आदर्श नगर 4, अजमेर रोड 13, आमेर 4, आमेर रोड 1, बगरु 10, बनीपार्क 7, बापू नगर 2, बस्सी 5, भांकरोटा 1, ब्रह्मपुरी 8, चाकसू 2, चांदपोल 4, सिविल लाइंस 2, दुर्गापुरा 6, गलता गेट 1, गांधी नगर 4, गंगापोल 1, घाटगेट 5, गोपालपुरा 5, गोनेर रोड 2, गोविंदगढ़ 11, हसनपुरा 4, हिंगोनिया 2, जगतपुरा 25, जससिंहपुरा खोर 1, जामडोली 2, जमवारामगढ़ 3, जवाहर नगर 1, झोटवाड़ा 30, जेएलएन मार्ग 1, जौहरी बाजार 2, ज्योति नगर 3, कोटपुतली 3, लालकोठी 1, महेश नगर 2, मालवीय नगर 28, मानसरोवर 39, एमआई रोड 2, मुरलीपुरा 3, फागी 8, रामगंज 15, सांभर 3, सांगानेर 42, सांगानेरी गेट 1, शाहपुरा 1, सिंधी कैंप 1, सिरसी 2, सीतापुरा 2, एसएमएस 2, सोडाला 21, स्टेशन रोड 3, सुभाष चौक 10, तिलक नगर 1, टोंक फाटक 5, टोंक रोड 5, ट्रांसपोर्ट नगर 1, त्रिमूर्ति 1, त्रिवेणी नगर 2, वैशाली नगर 7, विद्याधर नगर 2, विराट नगर 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Home / Jaipur / राजस्थान में आए 1834 नए कोरोना पॉजिटिव, 14 की मौत, जयपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो