scriptVIDEO: राजस्थान में मरीज 59 हजार पार, संक्रमण ने बढ़ाई चिंता | Rajasthan Corona Update | Patrika News
जयपुर

VIDEO: राजस्थान में मरीज 59 हजार पार, संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

— आज सुबह फिर रिकॉर्ड 686 कोरोना पॉजिटिव मिले— सुबह दर्ज हुई 13 मौतें और — राज्य में आज 60 हजार पार होंगे मरीज

जयपुरAug 15, 2020 / 01:52 pm

Tasneem Khan

Rajasthan Corona Update

Rajasthan Corona Update

जयपुर। कल राजधानी में बारिश ने अपने रिकॉर्ड तोड़े तो कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। आज सुबह के आंकड़ों में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज 686 दर्ज हुए हैं और मौतें 13 हुई है। हर दिन मरीजों की संख्या स्थिर होने या घटने की बजाय बढ़ती जा रही है। यह राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर इशारा कर रही हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि जिन जिलों में मरीज बढ़ रहे हैं, वहां संख्या 10 से ज्यादा ही आ रही है, यानी समूह में लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। एक सप्ताह में ही राज्य में 10 हजार मरीज बढ़ चुके हैं। आज तक कुल 59378 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आज रात तक ही यही आंकड़ा 60 हजार पहुंचने का अंदेशा है।
7 जिलों में 50 से ज्यादा मरीज
आज जिलों के आंकड़ों ने भी चौंकाया है। हर दिन अधिकतम तीन जिलों में 50 से 100 के बीच मरीज मिल रहे थे और कुछ में तो 10 से भी कम संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। अब यह आंकड़े भी बदल रहे हैं। सात जिलों में 50 से ज्यादा मरीज मिले हैं। अलवर में 80, बीकानेर में 70, कोटा में 61, राजसमंद में 60, जोधपुर 56, झालावाड़ में 51 और धौलपुर में 50 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं अजमेर में 39, भीलवाड़ा में 36, भरतपुर में 36, सीकर में 30, उदयपुर में 20, नागौर में 20, सिरोही में 20, जालौर में 17, टोंक में 16, जैसलमेर में 14, चूरू में 10 नए मरीजों की पुष्टि आज सुबह के आंकड़ों में हुई है। यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि दो दिनों से सुबह के आंकड़ों में राजधानी जयपुर में एक भी मरीज नहीं मिला है। शुक्रवार को भी सुबह जयपुर में किसी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हुई थी, जिससे राहत दिखाई दे रही थी, लेकिन रात को आए आंकड़ों में जयपुर में 166 मरीज मिले थे।
बढ़ रही हैं मौतें
इन छह महीनों में कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों की संख्या बेहद कम रही है। मुश्किल से किसी दिन 10 के करीब पहुंची है। लेकिन अब हर दिन 10 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है। कल भी 13 मौतें दर्ज हुई थीं, आज सुबह 10.30 बजे तक के आंकड़ों में ही 13 मौतें और हो चुकी हैं। इस तरह राज्य में कुल 859 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।
यह रही एक्टिव केस की संख्या
कोरोना संक्रमितों और रिकवर मरीजों की संख्या का अनुपात पिछले महीने स्थिर था। इससे हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या 12 से 13 हजार के बीच ही बनी रही। अनुपात बिगड़ने से एक्टिव केस स्थिर नहीं रह पाए हैं, लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कुल एक्टिव केस 14462 हो चुके हैं। वहीं आज 160 मरीज रिकवर हुए हैं और 92 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल 44 हजार 57 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 42 हजार 55 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राजस्थान में 18 लाख 68 हजार, 534 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें 18 लाख 7 हजार 490 सैम्पल कोरोना नेगेटिव पाए गए। वहीं 1666 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

Home / Jaipur / VIDEO: राजस्थान में मरीज 59 हजार पार, संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो