scriptदो जिलों में टारगेट से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका, तो कुछ में हैल्थ वर्कर्स ने कम दिखाई रूचि | Rajasthan Corona vaccination First day | Patrika News
जयपुर

दो जिलों में टारगेट से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका, तो कुछ में हैल्थ वर्कर्स ने कम दिखाई रूचि

कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो चुका है। पहली डोज आज लाभार्थियों को दी जा चुकी है। अब 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। इसी बीच राज्य से कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

जयपुरJan 16, 2021 / 09:30 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Corona vaccination First day

कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो चुका है। पहली डोज आज लाभार्थियों को दी जा चुकी है। अब 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। इसी बीच राज्य से कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

जयपुर। कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो चुका है। पहली डोज आज लाभार्थियों को दी जा चुकी है। अब 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। इसी बीच राज्य से कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों को टीके लगने थे और राज्य के 167 केंद्रों पर 16613 लोगों का वैक्सीनेशन होना था। इसके मुकाबले कुल 12258 लाभार्थी टीका लगवाने पहुंचे। चार जिले अजमेर, जोधपुर, बूंदी, अलवर में टारगेट पूरा हो पाया। इनमें भी जोधपुर और अलवर ऐसे जिले हैं, जहां पर टारगेट लाभार्थियों से ज्यादा ने टीके लगवाए। जबकि जयपुर में सबसे ज्यादा 2100 का टीकाकरण होना था, लेकिन यहां पर 1303 ने ही टीका लगवाया।
जिलों का यह रहा हाल
जयपुर में 21 केंद्रों पर 2100 का टारगेट था और 1303 ने टीका लगवाया। वहीं अजमेर में 700 टारगेट पर 700, अलवर में 585 टारगेट पर 670, बांसवाड़ा में 400 टारगेट पर 371, बारां 300 टारगेट पर 242, बाड़मेर में 300 टारगेट पर 214, भरतपुर 400 टारगेट पर 218, भीलवाड़ा में 600 टारगेट पर 527, बीकानेर में 500 टारगेट पर 191, बूंदी में 300 टारगेट पर 300, चित्तौड़गढ़ में 400 टारगेट पर 302, चूरू में 400 टारगेट पर 237, दौसा में 360 टारगेट पर 205, धौलपुर में 400 टारगेट पर 270, डूंगरपुर में 400 टारगेट पर 372, श्रीगंगानगर में 500 टारगेट पर 329, हनुमानगढ़ में 500 टारगेट पर 285, जैसलमेर में 300 टारगेट पर 108, जालौर में 400 टारगेट पर 293, झालवाड़ा में 400 टारगेट पर 257, झुंझुनूं में 354 टारगेट पर 229, जोधपुर में 900 टारगेट पर 908, करौली में 400 टारगेट पर 355, कोटा में 595 टारगेट पर 372, नागौर में 700 टारगेट पर 524, पाली में 500 टारगेट पर 426, प्रतापगढ़ में 300 के टारगेट पर 157, राजसमंद में 300 टारगेट पर 290, सवाईमाधोपुर में 274 टारगेट पर 200, सीकर में 400 टारगेट पर 242, सिरोही में 300 टारगेट पर 197, टोंक में 300 टारगेट पर 202 और उदयपुर में 900 के टारगेट पर 762 लाभार्थियों ने टीकाकरण करवाया है।

Home / Jaipur / दो जिलों में टारगेट से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका, तो कुछ में हैल्थ वर्कर्स ने कम दिखाई रूचि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो