scriptCoronavirus: राजस्थान में एक हजार से कम मिले नए केस, जयपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमित मिले | Rajasthan Coronavirus cases today 5 june 2021 | Patrika News
जयपुर

Coronavirus: राजस्थान में एक हजार से कम मिले नए केस, जयपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमित मिले

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केसों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरकरार है। शनिवार को यहां एक हजार से कम केस मिले है। साथ ही मौतें भी घटी है।

जयपुरJun 05, 2021 / 08:06 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Coronavirus cases today 5 june 2021

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केसों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरकरार है। शनिवार को यहां एक हजार से कम केस मिले है। साथ ही मौतें भी घटी है।

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केसों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरकरार है। शनिवार को यहां एक हजार से कम केस मिले है। साथ ही मौतें भी घटी है। चिकित्सा विभाग के अनुसार 24 घंटे में यहां 942 केस मिले है। एकदिन पहले 1006 केस मिले थे। इस संक्रमण की वजह से प्रदेश में 32 मौत हुई है। एक पूर्व की तुलना में 8 कम है।
सर्वाधिक केस जयपुर जिले में ही 170 मिले है। यहां इससे 7 मौत भी हुई है। इसके अलावा अलवर जिले में 133 नए केस मिले है। बाकि 31 जिलों में इलाके वार 100 पार केस नहीं मिले। सवाईमाधोपुर में केवल एक ही संक्रमित मिला है। प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित बढ़कर 945442 हो गए है। इससे 8631 मौत हुई। वर्तमान में यहां 21550 एक्टिव केस है।
यहां मिले संक्रमित
-जयपुर 170, अलवर 133, झुंझुनूं 70,जोधपुर 60, बीकानेर 57, सीकर 44, जैसलमेर 42, हनुमानगढ़ 34, उदयपुर 32 चूरू-बाड़मेर 30, दौसा 24, श्रीगंगानगर 21, अजमेर 20, चित्तौडग़ढ़ 19, नागौर 17, झालावाड़ 15, पाली 14,भीलवाड़ा 13, बांसवाड़ा 11, डूंगरपुर,बारां, कोटा, भरतपुर 9, बूंदी, टोंक 8,सिरोही,प्रतापगढ़ 7, राजसमंद ,करौली 6, जालौर 4, धौलपुर 3, सवाईमाधोपुर में 1केस मिला।
यहां हुई मौतें

जयपुर 7, जोधपुर ,चूरू 3, अलवर राजसमंद में 2-2, बीकानेर, भरतपुर, दौसा,श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, हनुमानगढ़,झुंझुनूं, करौली , कोटा,प्रतापगढ़ में 1-1 मौत हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो