scriptRajasthan Elections 2018 live: सरहदी जिलों में चौंका रहे रुझान, इन हॉट सीट्स पर नजर आ रहे दिलचस्प मुकाबले | Rajasthan Election 2018 live: border districts Jaisalmer-Barmer update | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Elections 2018 live: सरहदी जिलों में चौंका रहे रुझान, इन हॉट सीट्स पर नजर आ रहे दिलचस्प मुकाबले

Rajasthan Elections 2018 live: सरहदी जिलों में चौंका रहे रुझान

जयपुरDec 11, 2018 / 01:02 pm

Nidhi Mishra

Rajasthan Election 2018 live: border districts Jaisalmer-Barmer update

Rajasthan Election 2018 live: border districts Jaisalmer-Barmer update

जयपुर/ जैसलमेर/ बाड़मेर। सीमावर्ती जिले बाड़मेर में चुनावी नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया है। बाड़मेर विधानसभा की हॉट सीट पर एक तरफा मुकाबला नजर आ रहा है। यहां से कांग्रेस के मेवाराम जैन ने अब तक 41 हजार से ज्यादा मतों से लीड बना ली है। वहीं अन्य मुकाबले भी दिलचस्प नजर आ रहे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर की नौ सीटों में से चार में भाजपा, चार में कांग्रेस व एक में रालोपा ने बढ़त बना रखी है।
यह है स्थिति-
मेवाराम जैन 41023, बायतु उम्मेदाराम रालोपा- 4475, चौहटन आदूराम 2615, गुड़ामालानी-9111, पचपदरा मदन प्रजापत 1974, शिव खंगारसिंह भाजपा 4799, हमीरसिंह भाजपा शिव -5359


मेवाराम के यहां जश्न शुरू, पोकरण में सांसे थमी
बाड़मेर के कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम के कार्यालय के आगे जश्न शुरू हो गया है। मेवाराम ने 41 हजार वोटों की बढ़त ले ली है। एक लाख के करीब वोट हासिल कर चुके मेवाराम की जीत को लेकर कार्यकर्ता आश्वस्त हो गए हैं। इधर पोकरण में स्वामी प्रतापपुरी शास्त्री और सालेह मोहम्मद में कड़ी टक्कर चल रही है। बाड़मेर जैसलमरे की नौ सीटों में से चार भाजपा-चार कांग्रेस और एक रालोपा की बढ़त बनी है।

Home / Jaipur / Rajasthan Elections 2018 live: सरहदी जिलों में चौंका रहे रुझान, इन हॉट सीट्स पर नजर आ रहे दिलचस्प मुकाबले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो