scriptप्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार, पाली,नागौर, सीकर में मिले सबसे अधिक प्रवासी संक्रमित | rajasthan migrant positive, New Corona positive cases | Patrika News
जयपुर

प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार, पाली,नागौर, सीकर में मिले सबसे अधिक प्रवासी संक्रमित

प्रदेशभर में प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है । राज्य में सोमवार तक 5 हजार से अधिक प्रवासी संक्रमित मिले चुके है ।

जयपुरJun 30, 2020 / 08:07 am

Kartik Sharma

rajasthan migrant positive, New Corona positive cases
Rajasthan Migrant Positive : जयपुर- प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों के साथ प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रहीं है। ( Corona patients in Rajasthan ) राज्य में 29 जून तक मिले आंकड़ों के अनुसार 5 हजार से अधिक प्रवासी संक्रमित मिल चुके है । ( Covid-19 Cases ) बता दें प्रदेश के सभी 33 जिलों में प्रवासी संक्रमित मिल चुके है । पाली,नागौर, सीकर जिले में सबसे अधिक प्रवासी पॉजिटिव मिले।
जिला- प्रवासी संक्रमित
अजमेर- 91
अलवर-137
बांसवाड़ा-09
बारां-06
बाड़मेर-176
भरतपुर-233
भीलवाड़ा-167
बीकानेर-39
बूंदी-07
चितौड़गढ़-26
चूरू-263
दौसा-72
धौलपुर-44
डूंगरपुर-350
गंगंनागर-46
हनुमानगढ़-47
जयपुर-365
जैसलमेर-71
जालोर- 259
झालावाड़-18
झुंझुनूं-246
जोधपुर-191
करौली-51
कोटा-10
नागौर-414
पाली- 656
प्रतापगढ़-10
राजसमंद-168
सवाईमाधोपुर-08
सीकर-415
सिरोही-227
टोंक-18
उदयपुर- 175

प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां बढ़ रही है, वहीं कोरोना से प्रदेश में होने वाली मौत का आंकड़ा भी 400 के पार चला गया। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 389 नए पॉजिटिव आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 660 हो गई है तथा अब तक 405 मौत दर्ज की गई हैं।

Home / Jaipur / प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार, पाली,नागौर, सीकर में मिले सबसे अधिक प्रवासी संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो