scriptबच्ची के साथ आई विधायक, सदन में जाने से रोका | rajasthan mla sona devi breastfeed newborn daughter in assembly | Patrika News
जयपुर

बच्ची के साथ आई विधायक, सदन में जाने से रोका

विधानसभा के गेट पर गुरूवार को उस समय अटपटी स्थिति बन गई, जब जमींदारा पार्टी की
विधायक सोना देवी अपनी तीन माह की बच्ची के साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेने
पहुंचीं। 

जयपुरFeb 27, 2015 / 11:45 am

Kamlesh Sharma

विधानसभा के गेट पर गुरूवार को उस समय अटपटी स्थिति बन गई, जब जमींदारा पार्टी की विधायक सोना देवी अपनी तीन माह की बच्ची के साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचीं।

दरवाजे पर सुरक्षा गार्ड ने बच्ची के साथ अंदर जाने से विधायक को रोका। फिर वॉकी-टॉकी पर किसी से बात कर सोना देवी को बताया कि वे बच्ची को सदन में नहीं ले जा सकतीं।

विधायक बोलीं, “मैं इतनी छोटी बच्ची को बाहर छोड़ कर नहीं जा सकती।” उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि विधानसभा में भी क्रेच होना चाहिए, जिससे बच्चे को वहां छोड़ा जा सके।

आखिर सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों से बात कर बच्चे को “ना पक्ष” लॉबी तक ले जाने की अनुमति दी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो