scriptRajasthan Monsoon 2022 Update: 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कहां कितनी हुई बारिश | Rajasthan Monsoon 2022 weather Update forecast | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon 2022 Update: 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कहां कितनी हुई बारिश

Rajasthan Monsoon 2022 Update: प्रवेश के दो दिन के भीतर ही मानसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश अजमेर में 134 मिमी दर्ज की गई।

जयपुरJul 02, 2022 / 09:21 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan_monsoon_weather.jpg

Rajasthan Monsoon 2022 Update: जयपुर। प्रवेश के दो दिन के भीतर ही मानसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश अजमेर में 134 मिमी दर्ज की गई। वहीं आबूरोड में 114 मिमी, नावां-नागौर में 96 मिमी व भूंगड़ा-बांसवाड़ा जिले में 50 मिमी बारिश हुई। पाली के जवाई बांध में गेज 2.40 फीट बढ़ गया। बांध में 313 एमसीएफटी से पानी 356 एमसीएफटी हो गया। बांध का गेज 1.65 मीटर रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक बरसात का दौर अगले तीन चार दिनों तक जारी रहेगा। रविवार और सोमवार को प्रदेश के18 जिलों में तेज हवा के साथ बरसात का दौर जारी रहेगा वहीं मंगलवार यानी 5 जुलाई 10 जिलों बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, कोटा,प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, सीकर जिलों में कहीं कहीं भारी बरसात के साथ मेघगर्जन का येलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने दिया है।

वहीं नए वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी व आसपास के पश्चिमी बंगा क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। ये तंत्र प्रभावित होकर राज्य में एक नया बारिश का दौर शुरू होगा, जिससे पांच और छह जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। इसी दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

यहां भी मेहरबान रहा मानसून
– सीकर में शनिवार को रुक-रुककर कई बार बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश श्रीमाधोपुर इलाके में 40 मिमी दर्ज की गई।
– कोटा में दिनभर झूमकर बादल बरसे। कई इलाकों में तेज तो कहीं रिमझिम बारिश होती रही। बूंदी और बारां में भी बारिश हुई।
– राजधानी जयपुर में शानिवार को दिन के समय धूप निकली। शाम 5 बजे आसमान में बादल छा गए। कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। जिसके बाद गर्मी से राहत मिली।

आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
3 जुलाई- अजमेर, अलवर,बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा,प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में कहीं कहीं मेघगर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बरसात का येलो अलर्ट।

4 जुलाई- अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा,प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बरसात का येलो अलर्ट।

5 जुलाई- बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, कोटा,प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, सीकर जिलों में कहीं कहीं भारी बरसात के साथ मेघगर्जन का येलो अलर्ट।

6 जुलाई- अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, नागौर और पाली जिलों में कहीं कहीं भारी बरसात के साथ मेघगर्जन का येलो अलर्ट।

https://youtu.be/cedB6njbkcw

Home / Jaipur / Rajasthan Monsoon 2022 Update: 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कहां कितनी हुई बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो