31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: राजस्थान में अगले 24 घंटे में मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की प्रबल संभावना बन रही है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आगामी 1-2 दिनों में मानसून राज्य के दक्षिणी भागों में प्रवेश कर सकता है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Monsoon Update

(फाइल फोटो), सोर्स- राजस्थान पत्रिका

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की प्रबल संभावना बन रही है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आगामी 1-2 दिनों में मानसून राज्य के दक्षिणी भागों में प्रवेश कर सकता है। इससे पहले से प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव है। जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। साथ ही अब अगले 3-4 दिनों में मानसून एक्टिव होने से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विशेषकर उदयपुर और कोटा संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

प्रदेश में जल्द सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के सभी हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। इसके अलावा गुजरात और आसपास के क्षेत्रों में बना एक अन्य निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। इन मौसमी तंत्रों के प्रभाव से मानसून के जल्द सक्रिय होने के आसार हैं।

प्रदेशभर में आगामी 4-5 दिनों में उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 21 से 23 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में और वृद्धि की संभावना है। मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी कई हिस्सों में देखने को मिलेगी।

यहां देखें वीडियो-


सीकर में हुई सर्वाधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून को पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा भी हुई। सीकर में सर्वाधिक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8:30 बजे राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता 60 से 100 प्रतिशत के बीच रही।

यह भी पढ़ें : सांसद राजकुमार रोत ने PM मोदी से की SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग, CM भजनलाल को क्यों किया साइडलाइन?