scriptRajasthan Pcc. जन सुनवाई में आखिर कम क्यों हो गए कांग्रेस कार्यकर्ता | rajasthan pcc worker jan sunwai | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Pcc. जन सुनवाई में आखिर कम क्यों हो गए कांग्रेस कार्यकर्ता

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की संख्या अब घटने लगी है।(Pcc )

जयपुरOct 18, 2019 / 03:20 pm

rahul

subhash garg
जयपुर 18 अक्टूबर
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Pcc ) में जन सुनवाई (Jansunwai ) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की संख्या अब घटने लगी है। इस वजह से जन सुनवाई के दौरान मुख्यालय भी खाली खाली सा ही नजर आता है। जन सुनवाई में ये भी देखने में आ रहा है कि कैबिनेट और बड़े विभागों से जुड़े मंत्री जब जन सुनवाई करते है तो कार्यकर्ता (Pcc workers )की संख्या बढ़ जाती है और जब राज्यमंत्री और कम महत्व वाले मंत्री जन सुनवाई करते है तो इनकी संख्या कम देखने में आती है। पिछले तीन दिन की जन सुनवाई में यहीं हो रहा है। पिछले तीन चार दिनों में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया और कल गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने जनसुनवाई की थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की समस्या सुनी थी। इस दौरान न तो ज्यादा लोग थे और न ही ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता थे। वहीं जब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जलदाय मंत्री बी डी कल्ला, कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की जन सुनवाई में अच्छी संख्या में कार्यकर्ता थे। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का जन सुनवाई का नंबर रहा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महासचिव पूनम गोयल, सत्येन्द्र भारद्वाज, सचिव आर. सी. चौधरी और भरत शर्मा की डयूटी लगाई गई। जन सुनवाई दोपहर दो बजे तक होती है। शनिवार और रविवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित रहता है। इस जनसुनवाई की रिपोर्ट एआईसीसी को भी भेजी जा रही है ताकि पता रहें कि कौनसा मंत्री कब जन सुनवाई कर रहा है और कितनी समस्याओं को सुन रहा है।

Home / Jaipur / Rajasthan Pcc. जन सुनवाई में आखिर कम क्यों हो गए कांग्रेस कार्यकर्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो