scriptड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल, दस दिन बाद फोन कर बताया आप तो पॉजिटिव हो | Rajasthan Police Constable Tests Positive For Coronavirus | Patrika News
जयपुर

ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल, दस दिन बाद फोन कर बताया आप तो पॉजिटिव हो

कोरोना संक्रमण फैलने में लापरवाही भी कारण बनती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

जयपुरJun 20, 2020 / 02:34 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Police Constable Tests Positive For Coronavirus

कोरोना संक्रमण फैलने में लापरवाही भी कारण बनती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

जयपुर। कोरोना संक्रमण फैलने में लापरवाही भी कारण बनती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। डीग में तैनात पुलिस कांस्टेबल के दस दिन पहले सैम्पल दिए थे। अब जाकर उसको मेडिकल टीम फोन कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। तब तक कांस्टेबल ड्यूटी पर ही रहा।
भरतपुर के डीग में कांस्टेबल के साथी को 8 जून को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 9 जून को उसने सैम्पल दिया, लेकिन उसकी कोई रिपोर्ट नहीं आई। अब पता चलने के बाद कांस्टेबल को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में भर्ती कराया गया। वहीं शास्त्री नगर निवासी एक नर्स भी पॉजिटिव आईं हैं। नर्स को कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।
परिवार के सात सदस्य पॉजिटिव
बासबदनपुरा इलाके से एक ही परिवार के सात सदस्य पॉजिटिव आए हैं। जानकारी के अनुसार परिवार में 14 जून को एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद 17 को परिवार के सदस्यों के सैम्पल लिए। 19 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Home / Jaipur / ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल, दस दिन बाद फोन कर बताया आप तो पॉजिटिव हो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो