scriptRajasthan police crime news | राजधानी के बीचों बीच स्थित बड़े जैन मंदिर में चोरी, 7 बेशकीमती मूर्तियां और कई किलो चांदी का सामान चोरी | Patrika News

राजधानी के बीचों बीच स्थित बड़े जैन मंदिर में चोरी, 7 बेशकीमती मूर्तियां और कई किलो चांदी का सामान चोरी

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2021 11:30:42 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

मूर्तियां चोरी होने के साथ ही करीब चार से पांच किलो वजनी चांदी के बर्तन और पूजा में काम आने वाले संसाधन चोर ले गए।

theft-.jpg
जयपुर
शहर के बीचों बीच स्थित जैन मंदिर में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आज सवेरे छह बजे जब मंदिर में पूजा करने के लिए लोग पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ। जांच करने पहुंची माणक चैक पुलिस ने बताया कि हल्दियों के रास्ते में स्थित उंचा कुआं के पास दिगम्बर जैन मंदिर में चोरों ने वारदात की। मंदिर प्रशासन के अनुसार करीब सात से आठ बेशकीमती मूर्तियां चोरी होने के साथ ही करीब चार से पांच किलो वजनी चांदी के बर्तन और पूजा में काम आने वाले संसाधन चोर ले गए। मंदिर के मुख्य द्वार को पेजकस की मदद से तोड़ा गया और उसके बाद इन वारदात को अंजाम दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.