राजधानी के बीचों बीच स्थित बड़े जैन मंदिर में चोरी, 7 बेशकीमती मूर्तियां और कई किलो चांदी का सामान चोरी
जयपुरPublished: Aug 08, 2021 11:30:42 am
मूर्तियां चोरी होने के साथ ही करीब चार से पांच किलो वजनी चांदी के बर्तन और पूजा में काम आने वाले संसाधन चोर ले गए।
जयपुर
शहर के बीचों बीच स्थित जैन मंदिर में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आज सवेरे छह बजे जब मंदिर में पूजा करने के लिए लोग पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ। जांच करने पहुंची माणक चैक पुलिस ने बताया कि हल्दियों के रास्ते में स्थित उंचा कुआं के पास दिगम्बर जैन मंदिर में चोरों ने वारदात की। मंदिर प्रशासन के अनुसार करीब सात से आठ बेशकीमती मूर्तियां चोरी होने के साथ ही करीब चार से पांच किलो वजनी चांदी के बर्तन और पूजा में काम आने वाले संसाधन चोर ले गए। मंदिर के मुख्य द्वार को पेजकस की मदद से तोड़ा गया और उसके बाद इन वारदात को अंजाम दिया गया।