scriptउग्र प्रदर्शनों के बीच राजस्थान का ये ‘राजपूत‘ होगा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित | Rajasthan Police Dalpat Singh Rajput President Award Republic Day | Patrika News
जयपुर

उग्र प्रदर्शनों के बीच राजस्थान का ये ‘राजपूत‘ होगा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

गणतंत्र दिवस-2018 के अवसर पर प्रदेश के एक पुलिसकर्मी दलपत सिंह राजपूत को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा

जयपुरJan 25, 2018 / 12:18 pm

Nakul Devarshi

dalpat singh rajput
जयपुर।

राजस्थान सहित देश भर में फिल्म पद्मावत को बैन की मांग को लेकर राजपूत समाज पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं फिल्म रिलीज़ के दिन आते-आते कई जगहों पर ये विरोध प्रदर्शन उग्र भी हुए। कहीं आगज़नी तो कहीं तोड़फोड़। हंगामा इतना बरपा कि राजस्थान में तो फिल्म वितरकों ने इसे प्रदर्शित करने से हाथ खड़े कर दिए।
फिल्म को लेकर राजपूतों की ओर से देश भर में हो रहे विरोध के बीच प्रदेश में समाज का एक शख्स राजपूतों को गर्व करवाने का काम कर रहा है। ये शख्स है राजस्थान पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात दलपत सिंह राजपूत। राजपूत को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से नवाज़े जाने के लिए चुना गया है।
ख़ास बात ये है कि दलपत सिंह राजपूत राजस्थान से एक मात्र पुलिस जवान हैं जिन्हें विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाज़ा जा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गणतंत्र दिवस-2018 के अवसर पर उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने के दलपत सिंह राजपूत, हैड कांन्सटेबल, जोधपुर को विशिष्ट सेवाओं के लियेे राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है।
16 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक
एक राष्ट्रपति पदक के अलावा राजस्थान के 16 पुलिस अफसरों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनको मिलेंगें पुलिस पदक:-
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार शर्मा,
पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम कमिश्नरेट समीर कुमार सिंह,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ज्योति स्वरूप शर्मा,
पुलिस निरीक्षक एससीआरबी, जयपुर कमलेश कुमार वर्मा,
पुलिस निरीक्षक,जयपुर रामनिवास चेजारा,
पुलिस निरीक्षक,जयपुर किशोरी लाल सैनी,
आरएसी, प्रथम बटा. जोधपुर के प्लाटून कमाण्डर दीप सिंह,
उप निरीक्षक,सीआईडी,सीबी,जयपुर रामसिंह,
सहायक उप निरीक्षक श्रीगंगानगर पवन कुमार जाट,
सहायक उप निरीक्षक प्रतापगढ मोहम्मद परवेज,
आरएसी, 8वीं बटा. गाजीपुर,दिल्ली के हैड कांन्सटेबल गणेशी लाल ब्राहम्ण,
जोधपुर के हैड कांन्सटेबल तनसुख,
जोधपुर के हैड कांन्सटेबल श्यामा राम,
जयपुर के हैड कांन्सटेबल रूप चन्द सोनी,
आरएसी, प्रथम बटा.,जोधपुर के कांन्सटेबल वन्शीर खांन एवं
पुलिस थाना नया शहर, बीकानेर के कांन्सटेबल सन्दीप कुमार बिठू को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है।

Home / Jaipur / उग्र प्रदर्शनों के बीच राजस्थान का ये ‘राजपूत‘ होगा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो