scriptRajasthan News : प्रधानमंत्री के ‘मिशन’ के लिए ताकत झोंक रहे सीएम भजनलाल, जानें आज कहां कर रहे प्रचार?  | Rajasthan Politics CM Bhajanlal in election mode campaigning in Delhi and UP today, putting all his energy into the Prime Minister mission | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : प्रधानमंत्री के ‘मिशन’ के लिए ताकत झोंक रहे सीएम भजनलाल, जानें आज कहां कर रहे प्रचार? 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अब तक पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते हुए वोट अपील कर चुके हैं।

जयपुरMay 23, 2024 / 10:48 am

Nakul Devarshi

bhajanlal sharma
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के धुंआधार प्रचार अभियान जारी है। राजस्थान में दो चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद से ही वे अन्य चुनावी राज्यों में प्रचार के लिए निकल गए थे। वे अब तक पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते हुए वोट अपील कर चुके हैं।

आज दिल्ली-यूपी में चुनावी दौरा 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विभिन्न राज्यों में चुनावी दौर जारी हैं। मुख्यमंत्री आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके लिए वे आज सुबह विशेष प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हो गए।
जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज सुबह दिल्ली में एक रोड शो करेंगे, जहां वे उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में वोट अपील करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा उत्तर प्रदेश के किये रवाना हो जाएंगे, जहां दोपहर करीब 1 बजे वे लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मीडिया प्रतिनिधियों से रु-ब-रु होंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री देवरिया सदर में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिल्ली और यूपी के दौरे के बाद देर शाम तक उनके जयपुर लौटने का प्रस्तावित कार्यक्रम भी है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan News : प्रधानमंत्री के ‘मिशन’ के लिए ताकत झोंक रहे सीएम भजनलाल, जानें आज कहां कर रहे प्रचार? 

ट्रेंडिंग वीडियो