scriptRajasthan Politics : जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे दो ‘बेनीवाल’, अब दोनों को सपोर्ट करने उतरे ये दिग्गज | Rajasthan Politics: Two 'Beniwals' are trying their best to win, now these veterans have come out to support both of them | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे दो ‘बेनीवाल’, अब दोनों को सपोर्ट करने उतरे ये दिग्गज

बाड़मेर-जैसलमेर में जहां कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम को भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी त्रिकोणीय मुकाबले में टक्कर दे रहे हैं, वहीं नागौर में आरएलपी-इंडिया प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा से है।

जयपुरApr 17, 2024 / 12:10 pm

Nakul Devarshi

hanuman beniwal, ummeda ram beniwal
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक दिन में दो ‘बेनीवाल’ को सपोर्ट करने प्रचार अभियान में शामिल होंगे। पहले वे बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के प्रचार अभियान में और फिर नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के समर्थन से उतरे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के लिए वोट अपील करेंगे।

उम्मेदाराम-हनुमान के लिए वोट अपील

जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह विशेष विमान से जयपुर से जैसमलेर पहुंचे, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इसके बाद वे वापस जयपुर लौट आएंगे।
पूर्व सीएम दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से जयपुर से नागौर के लिए रवाना होंगे। यहां पहुंचकर वे आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में रखी गई जनसभा में शामिल होंगे। गहलोत-बेनीवाल यहां मंच साझा कर अपने पक्ष में वोट अपील करते दिखेंगे। इसके बाद वे जयपुर लौट आएंगे।
सीकर भी जाएंगे गहलोत पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज सीकर लोकसभा सीट पर माकपा प्रत्याशी अमराराम के समर्थन के लिए भी जाएंगे। उनका जयपुर से हेलीकॉप्टर से चौमूं पहुंचकर जनसभा में शामिल होने का कार्यक्रम है। इसके बाद वे जयपुर लौट आएंगे।

तीन हॉट सीटों पर ज़ोर

पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज तीन हॉट सीटों पर दौरे कर रहे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर में जहां कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम को भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी त्रिकोणीय मुकाबले में टक्कर दे रहे हैं, वहीं नागौर में आरएलपी-इंडिया प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा से है। इसी तरह से सीकर में माकपा प्रत्याशी अमराराम का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरवस्ती से है।

कल सीएम… आज पूर्व सीएम

नागौर लोकसभा सीट प्रत्याशियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। यही कारण है कि राजनीति के दिग्गज प्रत्याशियों को भी यहां स्टार प्रचारकों का सपोर्ट लेना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जहां मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को सपोर्ट करने पहुंचे थे, वहीं आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत हनुमान बेनीवाल को सपोर्ट करने पहुंच रहे हैं।

Home / Jaipur / Rajasthan Politics : जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे दो ‘बेनीवाल’, अब दोनों को सपोर्ट करने उतरे ये दिग्गज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो