scriptराजस्थान: शिक्षा विभाग में एक दिन में हुए बंपर तबादले, सामने आई ये बड़ी गड़बड़ी | Rajasthan Teacher Transfer List 2018 Education Department | Patrika News
जयपुर

राजस्थान: शिक्षा विभाग में एक दिन में हुए बंपर तबादले, सामने आई ये बड़ी गड़बड़ी

शिक्षा विभाग में रविवार को छुट्टी के दिन बंपर तबादले हुए।

जयपुरMay 20, 2018 / 08:38 pm

Kamlesh Sharma

Education Department
जयपुर। शिक्षा विभाग में रविवार को छुट्टी के दिन बंपर तबादले हुए। हालांकि इन आदेशों पर 19 मई की तारीख डाली गई है, जबकि ये आदेश शिक्षकों तक 20 मई यानी रविवार दोपहर बाद मिले है। लेकिन इन तबादला सूचियों को जारी करने वाले अधिकारियों पर शायद एेसा बोझ था कि वे अपने नाम को भी नहीं देख सके। जयपुर संभाग के उप निदेशक ने अपने ही गलत नाम पर हस्ताक्षर कर दिए।
जब मामला सामने आया तो उसके बाद संशोधित आदेश जारी हुए। विभाग में करीब 2600 वरिष्ठ अध्यापकों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं समक्ष स्तर के अधिकारियों के 1401 तबादलों की लिस्ट जारी हुई। वरिष्ठ अध्यापकों में अभी तक जोधपुर और कोटा संभाग की सूचियां जारी नहीं हुई है।
….एेसे हुए रिवाइज आदेश जारी
जयपुर संभाग में अलग-अलग विषयों के करीब 484 वरिष्ठ अध्यापकों की सूची माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक मुकेश कुमार शर्मा ने जारी की। सूचियां जब शिक्षकों के पास पहुंची तो पता चला कि आदेश में तो उनका नाम ठीक है, लेकिन सूची के पेजों पर उनका नाम मुकेश कुमार यादव लिखा है। जिस पर उनके हस्ताक्षर भी है। जब इस बात की जानकारी उप निदेशक तक पहुंची, तो उन्होंने संशोधित आदेश जारी किया। जिसमें लिखा गया था कि उनका नाम मुकेश कुमार शर्मा पढ़ा जाए।
jaipur
शुरुआत जयपुर मंडल की सूची से हुई। जिसमें वरिष्ठ अध्यापकों, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों व वरिष्ठ लैब असिस्टेंट के 484 तबादले किए गए। इसके बाद पाली, उदयपुर , अजमेर , भरतपुर, बीकानेर , चुरू मंडल में भी वरिष्ठ अध्यापकों, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों व वरिष्ठ लैब असिस्टेंट की सूची जारी की गई। इसके बाद प्रधानाचार्यों के तबादलों की सूची जारी की गई। जिसमें 1401 प्रधानाचार्यों के तबादले किए गए। दो दिन में विभाग में 4300 शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों के तबादले किए जा चुके हैं।
यहां देखें तबादलों की पूरी लिस्ट

तबादलें निरस्त होने का काम भी शुरू
उधर, तबादला लिस्ट जारी होने के बाद तबादलों के निरस्त होने के आदेश भी जारी होने लग गए है। इन आदेशों में एेसे शिक्षकों के नाम शामिल बताए जा रहे है, जिनके ट्रांसफर इच्छित स्थान की बजाय दूसरी स्कूलों में कर दिए गए। जैसे ही सूची जारी हुई एेसे शिक्षकों ने अपने जुगाड़ लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद रविवार शाम तक तबादले कैंसिल होने की सूचियां जारी होने लग गई।

Home / Jaipur / राजस्थान: शिक्षा विभाग में एक दिन में हुए बंपर तबादले, सामने आई ये बड़ी गड़बड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो