scriptRajasthan University में हुई बैठक, इस बात पर जताई सभी ने चिंता… | Rajasthan University: An important meeting call today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan University में हुई बैठक, इस बात पर जताई सभी ने चिंता…

राजस्थान यूनिवर्सिटी के गुरु गोविन्द सिंह चेयर फॉर नेशनल इन्ट्रीगेशन एंड सिख स्टडीज की नवगठित सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आरयू के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी ने की।

जयपुरNov 27, 2019 / 07:33 pm

Arvind Palawat

Rajasthan University में हुई बैठक, इस बात पर जताई सभी ने चिंता...

Rajasthan University में हुई बैठक, इस बात पर जताई सभी ने चिंता…

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के गुरु गोविन्द सिंह चेयर फॉर नेशनल इन्ट्रीगेशन एंड सिख स्टडीज की नवगठित सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आरयू के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी ने की। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती पर जनवरी में एक बड़े सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़े पैमाने पर शोध एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। नवगठित सलाहकार समिति की कुलपति सचिवालय में सम्पन्न बैठक में जहां प्रचुर वित्तीय उपलब्धता के बावजूद सेन्टर में स्थापित उद्देश्यों के अनुरूप शैक्षिक कामकाज नहीं होने पर गहरी चिन्ता प्रकट की गई। वहीं इस संदर्भ में प्रस्तावित एवं सुझाई गई अनेक शैक्षिक योजनाओं को स्वीकृति भी प्रदान की गई।
पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सेंटर एक शोध परियोजना के तहत राजस्थान में गुरु गोविन्द सिंह के आगमन एवं सक्रिय रिश्तों का शोधपरक अध्ययन कराकर उसे ग्रंथ के रूप में प्रकाशित करे। साथ ही राष्ट्रीय एकीकरण पर एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का भी आयोजन हो। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक छमाही शोध जर्नल भी केन्द्र द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। केंद्र को स्थायी भवन भी प्रदान करने का आग्रह जहां विश्वविद्यालय प्रशासन से किया गया, वहीं उसके आधारभूत ढांचे से जुड़ी केन्द्र के चेयरमैनपर्सन डॉ. राकेश झा की ओर से प्रस्तुत सभी मांगों का अनुमोदन किया गया। बैठक में जसबीर सिंह, प्रो.बी.एम.शर्मा, प्रो.नरेश दधीच, प्रो.सतीश कुमार राय, डॉ. एच.एस. कलसी, डॉ. गुरुमुख सिंह, प्रो.बी.के.शर्मा, हनुमान सिंह राठौर, डॉ. मनजीत कौर एवं वित्त अधिकारी उम्मेद सिंह मौजूद रहे।

Home / Jaipur / Rajasthan University में हुई बैठक, इस बात पर जताई सभी ने चिंता…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो