scriptराजस्थान विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आवेदन आज से, आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू | Rajasthan University online exam application from today, Aadhar card | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आवेदन आज से, आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू

परीक्षा फीस भी ऑनलाइन ही होगी जमा

जयपुरNov 04, 2019 / 09:45 am

HIMANSHU SHARMA

Rajasthan University :

Rajasthan University :


जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय की इस शैक्षणिक सत्र की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई हैं। हालांकि आज से यूजी कक्षाओं के परीक्षा आवेदन भरे जा रहे हैं। पीजी के विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी। इस बार परीक्षा आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड जरुरी होगी। बगैर आधार कार्ड के अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन नहीं कर सकेंगे। वहीं परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा शुल्क जमा करवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। लेकिन विद्यार्थियों को आवेदन की हार्डकॉपी जमा करवाने के झंझट से मुक्ति नहीं दी गई हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को आवेदन पत्र का और फीस की रसीद का प्रिंट लेना होगा और उसके बाद निर्धारित केंद्र पर जाकर अन्य दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करवानी होगी। वहीं एक आवेदन पत्र की हार्डकापी को अपने पास संभाल कर रखना होगा जिससे की परीक्षा से पहले किसी भी तरह की परेशानी होने पर उस हार्डकॉपी के आधार पर त्रुटि सुधार करवाया जा सकें। आज से बीए,बीएससी एवं बीकॉम के नियमित, स्वयंपाठी परीक्षार्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। बिना विंलब शुल्क के अभ्यर्थी 18 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 से 25 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद पांच सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन 26 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। वहीं बीबीए,बीसीए सहित पीजी के नियमित, स्वयंपाठी और पूर्व अभ्यर्थी 11 नवम्बर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 25 नवम्बर रखी गई हैं। वहीं सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे तो पांच सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन तीन दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। इसी दौरान सभी सटिर्फिेकेट,डिप्लोमा,पीजी डिप्लोमा के अभ्यर्थी भी परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा शुल्क भी आॅनलाइन ही जमा होगा। आवेदन पत्र भरने के साथ ही ऑनलाइन गेटवे पेमेंट के माध्यम से क्रेडिट,डेबिट,इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाया जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो