scriptVideo: झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश, चवली नदी उफान पर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather: Heavy rain in jhalawar | Patrika News
जयपुर

Video: झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश, चवली नदी उफान पर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश में कई जिलों में बारिश का दौर शुरु हो गया। शुक्रवार को झालावाड़, बूंदी, कोटा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा जिले सहित कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ के पिड़ावा में मूसलाधार बारिश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश का पानी घुस गया।

जयपुरJul 23, 2021 / 05:09 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather: Heavy rain in jhalawar

प्रदेश में कई जिलों में बारिश का दौर शुरु हो गया। शुक्रवार को झालावाड़, बूंदी, कोटा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा जिले सहित कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ के पिड़ावा में मूसलाधार बारिश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश का पानी घुस गया।

जयपुर। प्रदेश में कई जिलों में बारिश का दौर शुरु हो गया। शुक्रवार को झालावाड़, बूंदी, कोटा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा जिले सहित कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ के पिड़ावा में मूसलाधार बारिश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश का पानी घुस गया। क्षेत्र की प्रमुख चवली नदी उफान पर है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया। मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन प्रदेशभर में बारिश की मेहरबानी रहेगी। विभाग ने शुक्रवार को जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार और रविवार को कोटा, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के अन्य संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
Video: झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश, चवली नदी उफान पर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
झालावाड़ में मूसलाधार बारिश, चवली नदी उफान पर
झालावाड़ जिले में सुबह 10 बजे मूसलाधार बरसात हुई। तेज बारिश से कई दुकानों व घरों में पानी घुस गया। वीडियो चौराहे पर खड़ी बाइक भी आधी से ज्यादा डूब गई। नई सब्जी मंडी में खड़े फल फूल विक्रेताओं के ठेले भी आधे से अधिक डूब गए। सबसे ज्यादा बारिश पिड़ावा कस्बे हुई है। यहां चार घंटे में आठ इंच बारिश हुई। क्षेत्र की प्रमुख चवली नदी उफान पर है। तेज बारिश के चलते दिलावरा गांव टापू बन गया। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी घुसा गया। इसके चलते कल्याणपुरा, खेजड़िया सहित कई गावों का संपर्क पिड़ावा से टुटा। कई सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया। ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से खेतों में लबालब पानी भर गया।
Video: झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश, चवली नदी उफान पर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
दिलावरा गांव बना टापू, प्रशासन का अलर्ट
जिले के पिड़ावा में सुबह से तेज बारिश हो रही है। कस्बे में चार घंटे में आठ इंज बारिश हुई।भारी बारिश हाेने से कस्बे से लेकर ग्रामीण सड़कों पर पानी भर गया गया इै। तेज बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नदियों के पास नहीं जाने की अपील की है। वहीं तेज बारिश से दिलावरा गांव टापू बन गया। पानी के बहाव में फंसे युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
सावन की शुरुआत से पहले बारां जिले में झमाझम
बारां. जिले में कई शहर, गांव व कस्बों में मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए। बारां शहर के प्रताप चौक समेत कई निचले बाजारों व बस्तियों में बरसाती पानी घरों व दुकानों की दहलीज लांघ गया। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जिले में सर्वाधिक 61 मिमी बारिश छबड़ा उपखंड मुख्यालय पर दर्ज की गई। इस अवधि में बारां शहर में करीब पौन घंटे चले बारिश के दौर के दौरान 24 मिमी बारिश हुई। अटरू उपखंड मुख्यालय पर 53, किशनगंज में 25, शाहाबाद में 18, छीपाबड़ौद में 14 तथा अन्ता व मांगरोल उपखंड मुख्यालयों पर 2-2 मिमी बारिश दर्ज हुई।
Video: झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश, चवली नदी उफान पर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर में 26 से होंगे मेघ मेहरबान
राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश ने मूंह मोड़ रखा है। इसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है। यहां पिछले 10 दिनों से तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। कभी-कभी छितराई बारिश हो रही है। हालांकि तापमान ज्यादा नहीं होने से गर्मी अपना जोर नहीं दिखा पा रही है। मौसम विभाग की माने तो जयपुर में 26 व 27 जुलाई को मेघ मेहरबान होंगे। दो दिन के भीतर जमकर बारिश होगी। उधर, जिले के सवाई माधोपुर में मानसून की मेहर लगातार बरस रही है। शुक्रवार सवेरे भी सवाई माधोपुर मे अच्छी बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया।

Home / Jaipur / Video: झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश, चवली नदी उफान पर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो