scriptWeather Update: राजस्थान में आया रेतीला अंधड़, हई मूसलाधार बारिश, अगले दो दिन का अलर्ट जारी | Rajasthan Weather Update: Dust storm and rain Alert for next two days in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में आया रेतीला अंधड़, हई मूसलाधार बारिश, अगले दो दिन का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला। तेज हवा संग रेतीला अंधड़ आया। बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। तेज हवा के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

जयपुरJun 06, 2023 / 09:23 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update: Dust storm and rain Alert for next two days in rajasthan

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला। तेज हवा संग रेतीला अंधड़ आया। बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। तेज हवा के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला। तेज हवा संग रेतीला अंधड़ आया। बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। तेज हवा के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं कुछ जिलों में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई। आंधी और बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंधी-बरसात की स्थिति बनी रह सकती है।

अरब सागर में बने चक्रवात का असर
गुजरात में दक्षिणी पोरबंदर में दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती तूफान के असर से कई जगह तेज हवा संग बरसात हो सकती है।

मानसून से पहले मूसलाधार बारिश
जोधपुर में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। पीछे-पीछे आए बादलों ने बरसकर मौसम सुहाना कर दिया। पावटा, सोजती गेट, भीतरी शहर को छोड़कर जालोरी गेट से आगे मूसलाधार बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटे तक जमकर मेघ बरसे। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह बाळा आ गया। प्रतापनगर नेशनल हैंडलूम के सामने पानी की जैसे नदी चल पड़ी।

यह भी पढ़ें

Weather Alert: देखिए पाकिस्तान से कैसे राजस्थान में आया में तूफान

चौहाबो, शास्त्रीनगर, प्रतापनगर, मंडोर में मूसलाधार
शाम साढ़े बजे जालोरी गेट आगे तेज बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में यह मूसलाधार में बदल गई। देखते ही देखते पनाळे चलने लगी। सड़कों पर बाळा आ गया। ऐसा लग रहा था मानसून के मेघ बरस रहे हैं। सड़कों पर पानी का रेला आ गया। तेज बारिश के कारण लाेगों को शरण तलाशनी पड़ी। करीब एक घंटे तक लोग जहां थे, वहीं फंस गए। मंडोर इलाके में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई।

कोटा में पारा 42 डिग्री पार
प्रदेश में नौ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा में 42 डिग्री दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान ने चार डिग्री की छलांग लगाई। वहीं, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, दौसा, जयपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में तेज अंधड़ आया। श्रीगंगानगर के जैतसर व श्रीबिजयनगर में भी अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। केसरीसिंहपुर में अंधड़ से एक दीवार गिर गई। वहीं बाड़मेर के सिणधरी में देर रात 62 मिमी बरसात दर्ज की गई।

अब तीन दिन ऐसे रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि नया मौसम तंत्र बनने से चौबीस घंटे में मौसम पलटेगा। जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज हवाओं संग हल्की से मध्यम बारिश होगी। 8 जून को जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आएगी और इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है। 9 जून को इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

https://youtu.be/OVTrjl6rOiU

Home / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में आया रेतीला अंधड़, हई मूसलाधार बारिश, अगले दो दिन का अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो