जयपुरPublished: May 26, 2023 04:47:44 pm
Kamlesh Sharma
RBSE 12th Arts Result 2023 : सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्रा पलक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भोजासर गांव निवासी पलक के पिता राजेंद्र कुमार लुधियाना में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं।
RBSE 12th Arts Result 2023 : नवलगढ़(झुंझुनूं) @ पत्रिका. सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्रा पलक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भोजासर गांव निवासी पलक के पिता राजेंद्र कुमार लुधियाना में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। मां संतोष देवी गृहिणी हैं। पलक की मां साक्षर है। गुरुवार दोपहर परीक्षा परिणाम घोषित होते ही पलक के घर में मानो दीपावली आ गई। पलक की मां ने घर में दीपक जलाकर पलक की आरती उतारी। इसके बाद तो पता चलते ही गांव के लोगों का व बाहर के रिश्तेदारों का फोन पर बधाइयों का तांता लग गया।