जयपुर

पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले की बेटी पलक के 98.20 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है IAS

RBSE 12th Arts Result 2023 : सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्रा पलक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भोजासर गांव निवासी पलक के पिता राजेंद्र कुमार लुधियाना में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं।

जयपुरMay 26, 2023 / 04:47 pm

Kamlesh Sharma

सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्रा पलक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भोजासर गांव निवासी पलक के पिता राजेंद्र कुमार लुधियाना में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं।

RBSE 12th Arts Result 2023 : नवलगढ़(झुंझुनूं) @ पत्रिका. सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्रा पलक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भोजासर गांव निवासी पलक के पिता राजेंद्र कुमार लुधियाना में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। मां संतोष देवी गृहिणी हैं। पलक की मां साक्षर है। गुरुवार दोपहर परीक्षा परिणाम घोषित होते ही पलक के घर में मानो दीपावली आ गई। पलक की मां ने घर में दीपक जलाकर पलक की आरती उतारी। इसके बाद तो पता चलते ही गांव के लोगों का व बाहर के रिश्तेदारों का फोन पर बधाइयों का तांता लग गया।

अभाव को बनाया ताकत
पलक ने बताया कि वह पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती हैं। परिवार की सीमित आय व अभावों को ही पलक ने अपनी ताकत बनाया। पढ़ाई में पलक की लगन को देखते हुए उसके फूफा महावीरसिंह झाझडिय़ा ने जिम्मा उठाया। बलरिया निवासी महावीरसिंह ने सरस्वती स्कूल के निदेशक बीरबलसिंह से पलक को मिलवाकर प्रवेश दिलवाया। पलक ने बताया कि उसने पूरे साल रोजाना 5 घंटे नियमित पढ़ाई की। पलक का छोटा भाई प्रवेश कुमार ने इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है।

यह भी पढ़ें

RBSE 12th Arts Result 2023: मनरेगा मजदूर के बेटे ने किया टॉप, आए 99 प्रतिशत अंक, जानें सफलता का राज

विषय प्राप्तांक
अर्थशास्त्र 100
भूगोल 100
अंग्रेजी 100
हिंदी साहित्य 93
अनिवार्य हिंदी 98
491/500

 

Home / Jaipur / पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले की बेटी पलक के 98.20 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है IAS

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.