scriptलाखों युवाओं का इंतजार होगा खत्म, फरवरी में आयोजित हो सकती है REET EXAM | REET Notification for 31000 Posts, REET Exam date 2021 | Patrika News
जयपुर

लाखों युवाओं का इंतजार होगा खत्म, फरवरी में आयोजित हो सकती है REET EXAM

REET Exam Date: बेराजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET फरवरी 2021 में हो सकती है।

जयपुरOct 18, 2020 / 03:17 pm

santosh

reet_exam_date_2021

File Photo

जयपुर। REET Exam Date: बेराजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा फरवरी 2021 में हो सकती है। प्रदेश के करीब दस लाख युवा रीट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा होने से लाखों बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Reet ) की परीक्षा अगले वर्ष फरवरी में कराए जाने की संभावना है।
डोटासरा ने रविवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नियमों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है और वह इस महीने पूरी जो जाएगी। उन्होंने कहा कि नवंबर तक तैयारी कर ली जाएगी। इसके बाद विज्ञापन निकाला जाएगा। पेपर बनाने और आवेदन लेने में तीन महीने का समय लगता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि फरवरी में कभी भी रीट की परीक्षा हो सकती है।
रीट का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( BSER ) करेगा। रीट का सिलेबस ( Reet Syllabus ) बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सिलेबस के एक बिन्दु को छोड़कर इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है। रीट भर्ती में पहली बार वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। रीट इस बार भी प्रथम व द्वितीय लेवल के आधार पर होगी।

प्रथम लेवल में रीट के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिलेगी, जबकि द्वितीय लेवल में रीट व स्नातक के अंकों के आधार पर नौकरी मिलनी है। स्नातक के कितने फीसदी अंक शामिल होंगे इसकी घोषणा जल्द होगी। लेकिन स्नातक का वैटेज कम होना तय माना जा रहा है।

हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी मुहर लगा दी। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आएगा।

Home / Jaipur / लाखों युवाओं का इंतजार होगा खत्म, फरवरी में आयोजित हो सकती है REET EXAM

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो