script12 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे | Reward crooks who have been running for 12 years have been caught | Patrika News
जयपुर

12 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

जयपुर पुलिस ने बूंदी में जाकर दी दबिश,खेतों में दो किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा

जयपुरJun 21, 2020 / 05:43 pm

santosh

Reward crooks who have been running for 12 years have been caught

Reward crooks who have been running for 12 years have been caught

जयपुर
राजस्थान के जयपुर का ईनामी बदमाश आखिर 12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। सालों से फरारी काट रहे इस 3 हजार रुपए के इनामी बदमाश को जयपुर कमिश्नरेट की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बूंदी से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्व राहुल जैन के अनुसार अपराधी मदनलाल जाट हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था और 12 साल से फरार था। मालपुरा गेट थानाधिकारी नेमीचंद के नेेतृत्व में अपराधी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस टीम को काफी तलाश करने के बाद पता लगा कि यह बदमाश बूंदी में रहकर फरारी काट रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर बदमाश को पकड़ना चाहा तो यह पुलिस को देखकर भागने लगा। जिस पर टीम के हेड कॉन्स्टेबल नरेश,कॉन्स्टेबल नरेश,विकास और कमल ने खेतों में भाग रहे बदमाश को करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर दबोच लिया। थानाधिकारी ने बताया कि पूरी कार्रवाई में थाने के कॉन्स्टेबल कमल की अहम भूमिका रही। जिसमें समय पर सूचनाएं संकलित की और बदमाश पर नजर बनाकर रखते हुए उसे पुलिस के पास होने की भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस के अनुसार यह कई सालों से बूंदी में बाबूलाल मीणा के खेत पर रहकर फरारी काट रहा था। यह बस्सी से हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित चल रहा था। जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल गई।
-हिमांशु शर्मा

Home / Jaipur / 12 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो