scriptRJS 2018 : आरजेएस 2018 मुख्य भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तिथि | RJS 2018 Mains Exam Cancelled, High Court Decide New Exam Date Soon | Patrika News
जयपुर

RJS 2018 : आरजेएस 2018 मुख्य भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तिथि

RJS 2018 Mains Exam Cancelled : आरजेएस 2018 मुख्य भर्ती परीक्षा शनिवार को स्थगित कर दी गई है। 197 पदों पर होने वाली परीक्षा को लेकर High Court प्रशासन ने भी सूचना जारी कर दी है। आरजेएस 2018 परीक्षा 27-28 जुलाई को होनी थी। परीक्षा स्थगित होने के बाद अब हाईकोर्ट जल्द नई तारीख ( RJS 2018 Exam New Date ) तय करेगा।

जयपुरJul 20, 2019 / 06:28 pm

rohit sharma

rjs 2018 mains

RJS 2018 : आरजेएस 2018 मुख्य भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तिथि

जयपुर. राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती ( Rajasthan Judicial Service Recruitment 2018 ) को लेकर बड़ी खबर है। आरजेएस 2018 मुख्य भर्ती परीक्षा ( rjs 2018 Mains Exam ) शनिवार को स्थगित कर दी गई है। 197 पदों पर होने वाली परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट प्रशासन ने भी सूचना जारी कर दी है। आरजेएस 2018 परीक्षा 27-28 जुलाई को होनी थी। परीक्षा स्थगित होने के बाद अब हाईकोर्ट जल्द नई तारीख ( RJS 2018 Exam New Date ) तय करेगा।
हाल ही में राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती-2018 की प्रारम्भिक परीक्षा के विवादित प्रश्नों के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court ) ने एक और विवादित प्रश्न हटाने का निर्देश दिया था। साथ ही, कहा कि मौजूदा कट ऑफ़ पार कर पात्रता के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का आदेश भी दिया था।
https://twitter.com/hashtag/RJS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

READ : वरिष्ठ नागरिकों को रेल व हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा की सौगात, ऐसे करें FREE यात्रा के लिए आवेदन

कोर्ट के आदेश अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए पहले से पात्र घोषित अभ्यर्थी यथावत व एक प्रश्न हटने से अब तक पात्र घोषित अभ्यर्थियों से मेरिट में ऊपर आने वालों को भी मुख्य परीक्षा में मौका मिलना था। वहीं, शनिवार को हाईकोर्ट प्रशासन ने परीक्षा को स्थगित ( RJS 2018 Mains Exam Cancelled ) करने की सूचना जारी कर दी।

Home / Jaipur / RJS 2018 : आरजेएस 2018 मुख्य भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो