जयपुरPublished: May 31, 2023 11:42:34 am
Nakul Devarshi
RLP MP Hanuman Beniwal on Wrestlers' Protest: 'आक्रामक' सांसद हनुमान बेनीवाल की पहलवानों को 'धैर्य' रखने की अपील, मोदी-शाह को लेकर कही ये बड़ी बात
जयपुर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों से अपने मेडल्स गंगा में प्रवाहित नहीं करने की अपील की है। सांसद ने एक ट्वीट अपील में कहा, 'केंद्र सरकार की हठधर्मिता से आहत होकर अपनी मेहनत से अर्जित मेडल्स को गंगा में बहाने का निर्णय वापस लें, क्योंकि ये निर्णय हताशा का प्रतीक है और हताश होकर कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती।