scriptबीस दिन पहले शादी हुई थी, मौत आ गई | road accident | Patrika News
जयपुर

बीस दिन पहले शादी हुई थी, मौत आ गई

crime news in Hindiccident inRajasthan 2020…पुलिस ने बताया कि छोकरवाड़ा निवासी रिटायर्ड फौजी दशरथ सिंह अपने दामाद विक्रम के साथ बाइक पर थे। दोनो विक्रम सिंह के घर जा रहे थे। विक्रम भरतपुर का रहने वाला था और बीस दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी

जयपुरMar 06, 2020 / 01:52 pm

JAYANT SHARMA

Girl and teenager married

Girl and teenager married

बीस दिन पहले शादी हुई थी, मौत आ गई
जयपुर
अलवर के खेड़ली में गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खेडली में रेल मार्ग के नजदीक शमशान के पास यह हादसा हुआ। सुनसान रहने वाली इस रोड से देर रात कुछ लोग गुजरे तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने बताया कि छोकरवाड़ा निवासी रिटायर्ड फौजी दशरथ सिंह अपने दामाद विक्रम के साथ बाइक पर थे। दोनो विक्रम सिंह के घर जा रहे थे। विक्रम भरतपुर का रहने वाला था और बीस दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। हादसे में दोनो की मौत हो गई। परिवार को इस बारे में पता चला तो दोनो परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने देर रात शवों को मुर्दाघर में रखवाया। आज शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। उधर बांसवाड़ा जिले में भी देर रात कुशलगढ़ थाना इलाके में भोयण घाटी के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रेन पर पथराव किया
बांरा के छाबड़ा देर रात कोटा बीना रेल लाइन पर जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन छबड़ा से किलोमीटर 139 पर भूलोन रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन पर पथराव कर भागने का मामला सामने आया है छबड़ा चौकी इंचार्ज सब इस्पेक्टर आरपीएफ हंसराज मीणा के अनुसार यह चेन पुलिंग का मामला है कुछ लोग चेन पुलिंग कर भागे जिन पर टॉर्च दिखाने पर उन्होंने पथराव किया था वही ग्राम खेड़ली के लोगों के अनुसार 10 से 15 लोग रात्रि 1:30 बजे चेन पुलिंग के बाद पथराव कर खेतों की तरफ भागे थे आरपीएफ चौकी इंचार्ज ने इसे लूट की घटना मानने से किया इनकार वहीं ग्रामीण इसे बता रहे हैं लूट का मामला जिसमें संभवत पारदी गिरोह के लोग शामिल हैं

Home / Jaipur / बीस दिन पहले शादी हुई थी, मौत आ गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो